एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भगवान शिव व भगवान कृष्ण के खिलाफ अभद्र व अश्लील शब्द बोलने पर रागी हरजीत सिंह के खिलाफ थाना अंबाला शहर में सेक्शन 295 में 267/17 एफआईआर दर्ज करवाई थी, हिन्दु देवी देवताओं सहित करोड़ों सनातनियों से मांगी रागी हरजीत सिंह ने माफी
वीरेश शाण्डिल्य को इंदिरा गांधी की तरह मौत के घाट उतारने की मिली धमकी
आज हरियाणा डे है आओ हरियाणा को तरक्की के मार्ग पर ले चलें

अंबाला। (ज्योतिकण): हिन्दुस्तान सहित विदेशों में सिख धर्म का प्रचार करने वाले बटिंडा निवासी रागी हरजीत सिंह ने 2017 में भगवान कृष्ण, भगवान शिव, भगवान विष्णु सहित हिन्दु देवी देवताओं के बारे में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची थी
जिसके बाद एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के पूर्व पुलिस कमिश्नर आरसी मिश्रा को हरजीत सिंह रागी के खिलाफ शिकायत दी थी जिसकी जांच के बाद अंबाला शहर थाना में पुलिस ने हरजीत सिंह रागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत एफआईआर 267/17 दर्ज की थी। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अंबाला पुलिस ने हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था और वह लंबे समय से जमानत पर था।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरजीत सिंह रागी ने उनके द्वारा दर्ज करवाई एफआईआर को रद्द करवाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन वह याचिका हाईकोर्ट ने रद्द कर दी थी।
वीरेश शांडिल्य ने बताया कि रागी ने हिन्दु सिख भाई चारे को मजबूत करने को लेकर समाज के कुछ लोगों को बीच में डाला और उनसे बातचीत की और सार्वजनिक तरीके से रागी हरजीत सिंह ने भगवान कृष्ण, भगवान शिव व हिन्दु देवी देवताओं सहित विश्व में बैठे तमाम सनातनियों से माफी मांगते हुए कहा कि वह गलती से हिन्दु देवी देवताओं के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर गए
और हरजीत सिंह रागी ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लिखित में बिना शर्त माफी मांगी जिस पर हाईकोर्ट ने अंबाला शहर की संबंधित अदालत को रागी हरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाले वीरेश शांडिल्य व रागी हरजीत सिंह के ब्यान दर्ज करवाने के आदेश दिए और आज वीरेश शांडिल्य अपने वकील सुमीत शर्मा, शुभम मल्होत्रा के साथ जज शिवदत्त शर्मा की कोर्ट में पेश हुए
और अपने ब्यान दर्ज करवाए कि रागी हरजीत सिंह ने जो हिन्दु देवी देवताओं के खिलाफ अश्लील व अपशब्द कहे थे उसके लिए उसने हिन्दु देवी देवताओं सहित समस्त सनातनियों से माफी मांग ली और हिन्दु सिख भाई चारा मजबूत रहे इसलिए हरजीत सिह रागी को माफ कर रहे हैं
क्योंकि सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर ने ब्राहामण समाज के तिलक की रक्षा के लिए शीश दिया व दसवें गुरू ने अपना सब कुछ वार दिया इसलिए रागी हरजीत सिंह को इसलिए माफ कर रहे हैं कि इससे हिन्दु सिख भाईचारा मजबूत होगा। इस मौके पर आरोपी हरजीत सिंह रागी व उसके वकील भी मौजूद रहे और हरजीत सिंह ने अदालत के समक्ष बिना शर्त अपनी गलती स्वीकार की।