DGP ओपी सिंह का ब्यान पुलिस द्वारा झूठा केस दर्ज करना फोर्थ स्टेज कैंसर: पीड़ित जब भी थाने में आए तो थाने से जाते हुए खाकी का विश्वास उसके दिल में मजबूत हो ऐसी पुलिस चाहते हैं
हरियाणा की महिलाओं को मिली लाडो लक्ष्मी योजना की पहली क़िस्त
हरियाणा स्थापना दिवस पर DGP ओपी सिंह का सन्देश
बहुत लंबे समय के बाद हरियाणा को एक ऐसा डीजीपी मिला है जो जनता का सम्मान चाहता है, खाकी सम्मान चाहता है और पीड़ितों को हर हालत में न्याय दिलाने की बात करता है और झूठा मुकदमा किसी पर दर्ज न हो यह सुनिश्चत करना चाहता है
अंबाला। (ज्योतिकण): ओपी सिंह जबसे हरियाणा के डीजीपी बने हैं हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियो के काम करने का तौर तरीका ही बदल गया और डीजीपी ओेपी सिंह ने भ्रष्ट पुलिस कर्मियोें की नींद हराम कर दी और जो पुलिस अधिकारी खाकी पहनकर मनमर्जी करते हैं, झूठे मुकदमें दर्ज करते हैं, झूठी जांच करते हैं उन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ डीजीपी ओपी सिंह ने मुहिम छेड़ दी है।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि समाज में किसी पर झूठा मुकदमा दर्ज करना फोर्थ स्टेज के कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है जिस पर झूठा मुकदमा दर्ज होता है न केवल वह प्रताड़ित होता है बल्कि समाज में उसकी छवि बर्बाद हो जाती है और पुलिस के कुछ लोग अपने फायदे व स्वार्थ में पद का दुरूपयोग कर झूठे मामले दर्ज करते हैं लेकिन ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अब कोई माफी नहीं होगी।
ओपी सिंह ने हरियाणा की 70 हजार पुलिस फोर्स को आदेश दिए कि जनता में अपनी छवि मजबूत करें, लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुनें उनको न्याय दें अगर कोई कार्य पुलिस विभाग का नहीं है जिस विभाग का वह काम है पीडित को उसकी जानकारी दें जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि मजबूत होगी।
साथ ही ओपी सिंह ने कहा जो पुलिस अधिकारी कानून के तरीके से ईमानदारी से काम नहीं करना चाहते है और कहते हैं वह तनाव में हैं तो वह स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले सकते हैं। खाकी पहनने वालों को तनाव नहीं होता वह तो जनता के रक्षक होते हैं।
ओपी सिंह ने कहा कि उनके सिर पर कानून व्यवस्था टिकी होती है, आम लोग खाकी को देख उनका सम्मान करें ऐसा पुलिस विभाग वह चाहते हैं। पीड़ित जब भी थाने में आए तो थाने से जाते हुए खाकी का विश्वास उसके दिल में मजबूत हो ऐसी पुलिस चाहते हैं।
ओपी सिंह जबसे हरियाणा में डीजीपी के पद पर बने पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी अब सड़कों पर दिखने लगे हैं अब थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी इस भय में रहते हैं कि कब डीजीपी उनके थाने में दबिस दे दे।
लंबे समय के बाद हरियाणा को एक ऐसा डीजीपी मिला है जो जनता का सम्मान चाहता है, खाकी सम्मान चाहता है और पीड़ितों को हर हालत में न्याय दिलाने की बात करता है और झूठा मुकदमा किसी पर दर्ज न हो यह सुनिश्चत करना चाहता है। आज ओपी सिंह हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुके हैं।