ADGP मामले मे हजारों कांग्रेसियों का बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: अंबाला। (ज्योतिकण): आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला की ओर से जिला अध्यक्ष अंबाला शहरी पवन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ग्रामीण दुष्यंत चौहान, जिला अध्यक्ष अंबाला कैंट परविंदर सिंह ढिल्लो की संयुक्त अध्यक्षता में भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों और वरिष्ठ क.ढ.र. अधिकारी श्री वाई पूरण कुमार के साथ हुई अमानवीय प्रताड़ना के विरोध में उपायुक्त कार्यालय अंबाला के बाहर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
नायब सैनी सरकार के लिए जी का जंजाल बना वाई पूरण आत्महत्या मामला
वाई पूरण कुमार को इंसाफ देने में केंद्र सरकार देरी क्यों कर रही है?
इस अवसर पर चौधरी निर्मल सिंह (विधायक, अंबाला शहर ) ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में प्रशासनिक सेवा में ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए शर्मनाक है।
वरिष्ठ अधिकारी श्री पूरण कुमार को इतनी प्रताड़ना झेलनी पड़ी कि अंतत: उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने जैसा दुखद कदम उठाया। यह न केवल हरियाणा सरकार की असंवेदनशीलता को दशार्ता है, बल्कि भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुज्जर ने बताया कि भाजपा सरकार का शासन काल अन्याय, भेदभाव और उत्पीड़न का प्रतीक बन चुका है।
कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रही है और इस मुद्दे पर भी सड़कों से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाई जाएगी। पवन अग्रवाल (जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष), दुश्यंत चौहान (जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष) और परविंदर सिंह ढिल्लो परी ने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय और संवेदनशीलता का नाम तक नहीं बचा है।
एक ईमानदार दलित अधिकारी को इस कदर परेशान किया गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली-यह प्रदेश सरकार के चरित्र पर गहरा प्रश्नचिन्ह है। कांग्रेस पार्टी इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि यह घटना पूरे प्रदेश के लिए शर्म का विषय है।
भाजपा सरकार में न तो दलितों की सुनवाई है, न ईमानदार अधिकारियों की सुरक्षा। उन्होंने मांग की कि श्री पूरण कुमार को न्याय दिलाने के लिए उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
इस विरोध प्रदर्शन के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला की ओर से उपायुक्त महोदय अंबाला को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि श्री पूरण कुमार को न्याय दिलाया जाए, दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए तथा सरकार इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर, अशोक मेहता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हिम्मत सिंह,पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन,मिथुन वर्मा (पार्षद), राजविंदर कौर (पार्षद), रोहित शर्मा विशु, गुरविंदर बारखेड़ी, लक्ष्मी देवी अध्यक्ष एस सी सैल ग्रामीण, नरेश कुमार अध्यक्ष शहरी एस सी सैल, नीरज, संदीप नकदोली, नवीन शर्मा, देविंद्र बजाज, हरमन सिंह हैरी, सोनू राणा, धर्मपाल चढ़ा, तरुण चुग, रघुवीर सिंह रघु, वार्ड प्रधान (अशोक सोनी, हरबीर सिंह, विशु सूरी, राकेश मेहला, गुरदयाल सिंह, संदीप सिंह, जरनैल सिंह, अमित तोमर, रणधीर सिंह, कमल बाछल, देविंद्र बक्शी, सुरिंदर छिंदा, प्रदीप वर्मा), कुलदीप सिंह गुल्लू, हरजीत सिंह बब्बल, खुशबीर वालिया, देविंद्र मान, पुनीत कवि, बलजिंदर सिंह इत्यादि सहित भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि जब तक भाजपा सरकार दलित वर्ग और ईमानदार अधिकारियों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त नहीं करती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।