अनिल विज एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे: अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज हरियाणा के आईपीएस एडीजीपी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुंचे और जहां उन्होंने पहले बाबा भीमराव अंबेडकर व फिर मृतक वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी।
इस कलयुग में माता पिता राम लक्ष्मण भरत जैसे बेटों की उम्मीद न करें
एडीजीपी वाई पूरण कुमार को कांग्रेस इंसाफ दिलाकर रहेगी: पवन अग्रवाल
इस मौके पर अनिल विज ने वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दिलासा दिया व परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज तकरीबन डेढ़ घंटा वाई पूरण कुमार के निवास पर रूककर दुख सांझा किया और कहा कि इस घटना ने हर आदमी के आंखों से पानी निकाल दिया।

अनिल विज ने दिवंगत वाई पूरण कुमार की पत्नी व परिजनों से वायदा किया कि वाई पूरण कुमार को इंसाफ मिलेगा, परिवार को इंसाफ मिलेगा और जो भी दोषी होगा जिसके कारण वाई पूरण कुमार को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा उन अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अनिल विज ने कहा कि वाई पूरण कुमार एक काबिल आईपीएस अधिकारी थे जो पीड़ितों को इंसाफ देने में विश्वास रखते थे और अंबाला जिला में वह एसपी भी रहे और अंबाला रेंज के आईजी भी रहे उन्होंने हमेशा कानून व्यवस्था को मजबूत किया।
अनिल विज ने वाई पूरण कुमार को एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी बताया और कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दिवंगत पूरण की पत्नी को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार वाई पूरण कुमार व उनके परिवार के साथ खड़ी है।
इस मौके पर यह भी जानकारी मिली है कि अनिल विज से वाई पूरण कुमार की पत्नी ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर व एसपी रोहतक को तुरंत गिरफ्तार करने व एफआईआर में संशोधन कर कमियों को दूर किया जाए जिस पर पूर्व गृह मंत्री व राज्य के लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आईएएस अमनीत पी कुमार को इंसाफ देने का आश्वासन दिलाया।
जिस वक्त अनिल विज वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उस वक्त वाई पूरण कुमार के निवास के अंदर और बाहर हजारों लोग मौजूद थे और सैंकड़ों मीडिया कर्मी व चंडीगढ़ पुलिस के सैंकड़ों पुलिस कर्मी व अधिकारी मौजूद थे। कई मौजूदा दलित नेताओं ने अनिल विज से मांग की है कि आरोपी डीजीपी व एसपी रोहतक को तुरंत गिरफ्तार करने में परिवार की मदद करें।
अनिल विज ने हजारों लोगों के बीच आश्वासन दिया कि वाई पूरण कुमार को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन परिवार को इंसाफ मिलेगा। जिन अधिकारियों ने वाई पूरण कुमार को प्रताड़ित किया और मरने के लिए उकसाया उनको बख्शा नहीं जाएगा।