मास्टर शिवप्रसाद के बाद BJP में सैलजा सचदेवा ईमानदार साबित हुई

मास्टर शिवप्रसाद के बाद BJP में सैलजा सचदेवा ईमानदार साबित हुई: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी को खून से सींच रहे हैं। 2005 से 2014 तक भाजपा के युवा तेजतर्रार नेता संदीप सचदेवा ने भूपेंद्र हुड्डा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए और भाजपा का पताका अंबाला में मजबूत रखा।

बाढ़ पर राजनीतिक रोटियां सेंकना उचित नहीं

अग्रसेन चौक पर हुई वारदात में शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात

जिन दिनों भाजपा के 5 एमएलए बनते थे उन दिनों संदीप सचदेवा जैसे युवा नेता पार्टी का झंडा उठाकर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटते थे आज वही संदीप सचदेवा की वफादारी को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने उनकी पत्नी सैलजा सचदेवा को मेयर का टिकट दिया और सैलजा सचदेवा भारी बहुमत से जीती और सैलजा सचदेवा ऐसे समय जीती जब अंबाला से लोकसभा व विधानसभा चुनाव भाजपा हार चुकी थी और भाजपा का सम्मान सैलजा सचदेवा ने बहाल रखा और 25 मार्च को भाजपा की पहली मेयर के रूप में काम काज शुरू किया।

हालांकि पहले दिन से ही निगम के कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों ने उन्हें कमजोर करने की साजिश रची लेकिन सैलजा सचदेवा अपने पति के साथ आगे बढ़ती चली गर्इं क्योंकि सचदेवा दंपत्ति का एजेंडा जन सेवा था अपने निजी स्वार्थ नहीं थे। मास्टर शिव प्रसाद के बाद सैलजा सचदेवा दूसरी नेता हैं जो बेदाग व ईमानदार साबित हुर्इं।