अग्रसेन चौक पर हुई वारदात में शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात

अंबाला में कार सवार बदमाशों का हमला, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात, दिए कड़े बयान

अग्रसेन चौक पर हुई वारदात में शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के अग्रसेन चौक और नई अनाज मंडी के बीच सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें कार सवार बदमाशों ने दो लोगों को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने के बाद उन पर गंडासियों से हमला किया। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा अनिल विज से टकराने की चेष्ठा न करे तो बेहतर

रोहतक में अभय सिंह चौटाला दिखाएंगे 25 सितंबर को अपनी ताकत

मंगलवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात की और इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, घायल हुए संजीव और रवि मेरे परिवार के सदस्य है । जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है अगर उनमें हिम्मत है तो फिर से सामने आकर हमला करें।

निहत्थों पर वार करना आसान है, पर अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शांडिल्य ने अंबाला के एसपी अजीत शेखावत से मांग की कि इस हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अंबाला एक शांत और सुरक्षित शहर के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

अग्रसेन चौक पर हुई वारदात में शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात
अग्रसेन चौक पर हुई वारदात में शांडिल्य ने की घायलों से मुलाकात

शांडिल्य ने यह भी कहा कि घायलों में से एक व्यक्ति ऐसा है, जिसके परिवार का सदस्य स्वयं हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पुलिसकर्मियों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? इस हमले पर कड़ा ऐतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के शहर अंबाला में हुई है, जो चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा की पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है पर जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि जनता का कानून-व्यवस्था में विश्वास बना रहे। शांडिल्य ने कहा 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएं और पूरे शहर में मुंह काला कर इन बदमाशों का जुलूस निकाला जायें।