प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व में बुलंदिया दी: जगमोहन लाल: अंबाला। (ज्योतिकण): भारतीय जनता पार्टी के अंबाला जिला के पूर्व प्रधान व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगमोहन लाल कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें एक भावनात्मक पत्र लिखा और उस मां की कोख को नमन किया जिस कोख से नरेंद्र भाई मोदी ने जन्म लिया।
क्या दीपक सूरा अपने कमिश्नर लाठर के खिलाफ सार्वजनिक ब्यान दे सकता है?
छावनी में कोई बड़ा कांग्रेस नेता आए तो पहले कांग्रेस दफ्तर आए :परविंदर परी
भाजपा नेता जगमोहन लाल कुमार ने कहा कि 1947 के बाद भले ही कांग्रेस ने 40 से ज्यादा राज किया हो लेकिन आज हरियाणा की 140 करोड़ जनता के दिलों में नरेंद्र मोदी ने अपना स्थान बनाया और निस्वार्थ होकर भारत माता के लिए अपने देश के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और आज देश की दिशा व दशा बुलंदियों पर जा चुकी है जिसका जीता जागता उदाहरण अमेरिका है।
हाल ही में अमेरिका ने टैरिफ को लेकर भारत से पंगा लिया था लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया और अमेरिका को झुकना पड़ा। जगमोहन लाल कुमार ने कहा कि आज भाजपा या आरएसएस को नहीं पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है और पिछले 11 साल के मोदी के कार्यकाल ने कांगे्रस के 40 साल के कार्यकाल को लुप्त कर दिया।