मुख्यमंत्री नायब सैनी नहीं पहुंचे वामन द्वादशी मेले में: अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल जिन्होंने असली सनातन सभा को पीछे धकेल दिया जो वर्षाें से वामन द्वादशी का मेला करवा रहे थे और अपने टीम के सदस्यों को वामन द्वादशी मेले का मुखिया बना दिया।
हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता भाजपा को कोस रही है: पवन अग्रवाल
नाबालिग वाहन चलाएंगे तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई: एसपी अम्बाला
अपने कारोबारी पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके लड़के को वामन द्वादशी मेले का सर्वोसर्वा बना दिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को मुख्यातिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया, सारे शहर में पूर्व विधायक असीम गोयल ने अपनी फोटो के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी की फोटो लगा दी और प्रचार कर दिया कि नायब सैनी वामन द्वादशी मेले में मुख्यतिथि के रूप में आ रहे हैं।
लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी असीम गोयल के निमंत्रण के बाद भी नहीं पहुंचे। कारण सिर्फ मुख्यमंत्री नायब सैनी बता सकते हैं क्योंकि जिला प्रशासन में व बड़े लोगों में असीम गोयल ने यह प्रचार किया हुआ है
कि नायब सैनी उनके बिना एक कदम नहीं चलते लेकिन शहर में सैंकड़ों बोर्ड मुख्यमंत्री नायब सैनी के लग गए कि वह वामन द्वादशी मेले में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे लेकिन नायब सैनी नहीं पहुंचे। फिलहाल असीम गोयल अपनी किरकिरी महसूस कर रहे हैं।