नाबालिग वाहन चलाएंगे तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई: एसपी अम्बाला

नाबालिग वाहन चलाएंगे तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई: एसपी अम्बाला :अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा अगर अभिभावक नाबालिग बच्चों को स्कूटर या कार चलाने के लिए देते हैं तो यह अपराध है और ऐसे में बच्चे के मां बाप के खिलाफ कार्रवाई होगी क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा प्रावधान है

क्या निगम का DMC अंबाला शहर की जनता में गब्बर बन दहशत फैला रहा है?

स्वास्थ्य महकमें को डेंगू रोकथाम के लिए अभी से शिकंजा कसना चाहिए

और इसके लिए समय समय पर पुलिस द्वारा हिदायतें भी जारी की गई हैं अगर कोई अंडर ऐज ड्राइविंग करता पाया जाता है तो उसके मां बाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने अंबाला जिला के तमाम स्कूलों के प्रिंसीपलों से अपील की है कि वह अपने स्कूलों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा जो अंडर ऐज है वह गाड़ी व स्कूटर मोटर साईकिल न चलाए यह अपराध है।