सब इंस्पेक्टर ने SHO बलदेवनगर रहते हुए DGP के आदेशों का उल्लंघन किया

सब इंस्पेक्टर ने SHO बलदेवनगर रहते हुए DGP के आदेशों का उल्लंघन किया: अंबाला। (ज्योतिकण): बलदेव नगर थाना के पूर्व एसएचओ रमेश कुमार जो गैर कानूनी तरीके से बलदेव नगर थाना में एसएचओ लगे हुए थे और डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर राजनीतिक संरक्षण के तहत उस थाना में सब इंस्पेक्टर होते हुए एसएचओ लगे हुए थे जिस बलदेव नगर थाना में इंस्पेक्टर ही एसएचओ लग सकता था

मंत्री अनिल विज भाजपा को कमजोर करने वालों पर भड़के

राहुल गांधी 2029 में देश के PM होंगे देश की जनता ले चुकी है फैसला: परी

लेकिन पुलिस विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए यह संदेश दिया देर आए दुरूस्त आए और बीते बुधवार अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की बलदेव नगर थाना से छुट्टी करते हुए बलदेव नगर का थाना प्रभारी अब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह को लगाया है जबकि रमेश कुमार अब एसएचओ महेशनगर के अधीन काम करेगा।

रमेश कुमार जैसे सब इंस्पेक्टर की डीजीपी को जांच के आदेश देने चाहिए क्योंकि डीजीपी ने तमाम थाना प्रभारियों को आदेश दे रखे हैं कि कोई भी शिकायत पेंडिंग न रखी जाए चौकी प्रभारियों के भरोसे जांच न छोड़ी जाए यही नहीं डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने यह भी आदेश दिए थे कि पीड़ित पहले ही परेशान होता है

और पुलिस उसकी न सुने तो उसकी नजरों में खाकी की छवि खराब होती है लेकिन बलदेव नगर थाना के पूर्व प्रभारी रमेश कुमार ने अपने ही राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेशों की अवहेलना की जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और बलदेव नगर के पूर्व एसएचओ रमेश कुमार जैसे अधिकारी पब्लिक डीलिंग में लगने के लायक नहीं हैं और राजनीतिक संरक्षण के चलते रमेश कुमार जैसे अधिकारी मनमर्जियां ज्यादा करते हैं और अपने अधिकारियों की बात को कम सुनते हैं

उन्हें राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है। हरियाणा के डीजीपी रमेश कुमार के एसीआर को चेक करें रमेश कुमार जैसा सब इंस्पेक्ट हाईकोर्ट में अंबाला के एसपी और खाकी की छवि खराब कर चुका है।

रमेश कुमार को भले ही बलदेव नगर थाना से हटाकर अब महेश नगर के एसएचओ के अधीन लगा दिया गया है लेकिन रमेश कुमार पब्लिक डीलिंग में रहने वाले पुलिस कर्मियों में नहीं आता। रमेश कुमार ने एसएचओ बलदेव नगर होते हुए आतंकियों से मिल रही धमकियों की शिकायतों को राजनीतिक दबाव में ठंडे बस्ते में डाल हिन्दू नेता को मरवाने की साजिश रची। अंबाला के एसपी को रमेश कुमार के तमाम रिकार्ड का अध्ययन करना चाहिए।