पार्षद मिथुन वर्मा के पिता देवेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने हजारो लोग उमड़े: देवेंद्र वर्मा को विधायक निर्मल सिंह, वीरेश शांडिल्य, पवन अग्रवाल डिम्पी, दुष्यंत, रोहित जैन ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेता देवेंद्र बजाज ने किया मंच संचालन
मेयर को कमजोर करने की बड़ी साजिश
डीजीपी हरियाणा की बात क्या हरियाणा के एसएचओ सुनते हैं?
अंबाला। (ज्योतिकण): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वर्णकार संघ में राष्ट्रीय पहचान रखने वाले अंबाला शहर कांग्रेस के पार्षद मिथुन वर्मा के पिता देवेंद्र वर्मा (68) का दुखद निधन हो गया था। देवेंद्र वर्मा की



देवेंद्र वर्मा कांग्रेस के साथ साथ स्वर्णकार संघ में बड़ा रूतबा रखते थे और 36 बिरादरी को साथ जोड़कर चलते थे जिस कारण उनकी श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने पहुंचकर देवेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देवेंद्र वर्मा को स्थानीय विधायक निर्मल सिंह, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, कांग्रेस के जिला प्रधान पवन अग्रवाल डिम्पी, ग्रामीण प्रधान दुष्यंत, अंबाला छावनी के प्रधान परविंदर परी, अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, सुरेंद्र सिंह बिट्टू, मनमोहन बजाज बंटी, चरण सिंह घेल, सरपंच मदन मोहन, वीशू पंडित, युवा कांग्रेसी नेता प्रतीक चौधरी, भाजपा नेता संजय लाकड़ा, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, सुरेंद्र पाल केके, कांग्रेसी नेता देवेंद्र बजाज, नरेंद्र पाली, पूर्व पार्षद धर्मपाल चड्ढा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सचदेवा, कांगे्रसी नेता रिंकू पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के पीए नरेश सहगल, ज्योतिकण न्यूज इंडिया के प्रमुख शिव रंजन शांडिल्य, पूर्व विधायक लहरी सिंह, मोहन लाल सैन्ी, जनार्दन ठाकुर, गुरप्रीत शाना, पार्षद राजविंदर कौर, विक्रम, अंबाला नगर निगम कमिशनर विरेंद्र लाठर, दीपक सुरा, राजीव गांधी पंचायती राज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार, वीरेंद्र दीक्षित, राजकुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद अमीशा चावला, भाजपा नेता हरपाल सिंह कंबोज, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल बंटी, पार्षद यतीन बंसल, व्यापार मंडल के नेता नीरू वढेरा, कांग्रेसी नेता हरजीत सिंह बब्बल, कुलदीप सिंह गुल्लू, एडवोकेट सरताज सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंह, बार के पूर्व प्रधान जबर चौधरी, कांग्रेसी नेता रोहित जैन, अंबाला छावनी से वीनू अग्रवाल सहित भारी तादाद में धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने देवेंद्र वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देवेंद्र वर्मा अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता वर्मा, बेटे मिथुन वर्मा, पुत्रवधु पूजा वर्मा, बेटियां पूजा वर्मा, नीतू वर्मा, निशिता वर्मा, दामाद प्रदीप वर्मा, दीपक वर्मा, मोहित वर्मा, पोते वंश व पोत्री धारा सहित हरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा देवेंद्र वर्मा एक जिंदा दिल व्यक्ति थे और अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मण रेखा लगाकर खड़ते थे।
उन्होंने समाज में हर व्यक्ति के दुख को बांटा और अंबाला में कांगे्रस को मजबूत किया। और यही कारण है कि पूरा अंबाला नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली तक के लोग देवेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने व परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हमेशा देवेंद्र वर्मा के बेटे मिथुन वर्मा व परिवार के साथ आधीरात को खड़ा हूं।
इस मौके पर अंबाला शहर के कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि देवेंद्र वर्मा उनके पुराने साथी हैं और कांग्रेस के पीलर थे। निश्चित तौर पर देवेंद्र वर्मा के निधन से अंबाला में कांग्रेस को नुकसान हुआ है। इस मौके पर पवन अग्रवाल डिम्पी, कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष दुष्यंत, एडवोकेट रोहित जैन, मेयर सैलजा सचदेवा ने अपने विचार रखते हुए देवेंद्र वर्मा को अंबाला की जनता का दुख सुख का साथी बताया।
इस मौके पर कांगे्रसी नेता देवेंद्र वर्मा ने मंच का संचालन किया व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कालका की विधायक शक्ति रानी, सांसद कार्तिकेय शर्मा का शोक प्रस्ताव पढ़ा और सैंकड़ों संस्थाओं के शोक प्रस्ताव भी पढ़े गए।