अंबाला में भूमाफियों को कौन देता है हवा?

अंबाला में भूमाफियों को कौन देता है हवा?: आम आदमी फड़ी रेहड़ी निगम की जगह पर लगा ले निगम के अधिकारी व निगम दस्ता उसे तुरंत गिरा देता है इसका उदाहरण अंबाला में है। गरीब रेहड़ी फड़ी वालों को 60 दिन से अधिक धरने पर बैठना पड़ा, प्रदर्शन करने पड़े लेकिन उसके बावजूद भी निगम अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी और निगम अधिकारियों को अंत में अदालत ने आदेश दिए जबकि अंबाला में जगह जगह भूमाफिया बैठे हैं

मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात

अस्पताल पहुंचे हरियाणा के CM नायब सैनी: CM भगवंत मान का जाना हाल

जहां मर्जी अवैध निर्माण कर लें, अवैध भवन खड़ा कर लें, अवैध मिट्टी डाल लें कोई पूछने वाला नहीं है मतलब स्पष्ट है कि अंबाला में चारों तरफ भूमाफियों का राज है जो भूमाफिया चाहते हैं वही प्रशासन करता है अंबाला का डीटीपी हो या निगम के अधिकारी किसी बड़े मगरमच्छ रूपी भूमाफिया को हाथ नहीं डाल पाए उल्टा अवैध निर्माण करने वालों को आई वाश करने के लिए चाहे डीटीपी हो या निगम के अधिकारी नोटिस जारी कर देते हैं

कि क्यों न तुम्हारा अवैध निर्माण इतने दिन में गिरा दिया जाए और वह नोटिस की कॉपियां फाइल में धूल झोंक रही होती है क्योंकि सब कुछ मिली भगत से चलता है। क्या कभी अंबाला में भूमाफियों के खिलाफ हरियाणा सरकार या प्रशासन मुहिम छेड़ेगा?