मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात

मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात: वीरेश शांडिल्य ने आतंकवाद के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर भी चर्चा की,

मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात
मंत्री अनिल विज से वीरेश शांडिल्य ने की मुलाकात

वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को सुझाव दिया कि पंजाब में उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एक्टिव है और वहां पंजाब में अनिल विज के लाखों समर्थक हैं इसलिए वीरेश शांडिल्य ने मांग की है कि अनिल विज पंजाब में सक्रिय होकर उतरे इससे भाजपा को मजबूती मिलेगी

अस्पताल पहुंचे हरियाणा के CM नायब सैनी: CM भगवंत मान का जाना हाल

मुख्यमंत्री नायब सैनी नहीं पहुंचे वामन द्वादशी मेले में

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान में बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मुलाकात की और उनका कुशलमय जाना और अनिल विज का आशीर्वाद लिया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से तकरीबन दो घंटे मुलाकात की और हरियाणा व देश के कई अहम विषयों पर चर्चा की और वीरेश शांडिल्य ने मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में भारी छूट देने पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और अनिल विज को भी बधाई दी।

वहीं वीरेश शांडिल्य ने देश में आतंकवाद के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम सहित सनातन धर्म को मजबूत करने को लेकर विश्व हिन्दु तख्त के कार्याें की जानकारी अनिल विज को दी। वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को बताया कि वह हमेशा केंद्र में मोदी सरकार की आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ छेड़ी मुहिम को लेकर उनके दोनों संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त मोदी व अमित शाह के समर्थन में हमेशा सबसे आगे रहा है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज हरियाणा के संकट मोचक हैं और देश में उनके करोड़ों चाहनेवाले हैं। वीरेश शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर वर्षाें से छेड़ी मुहिम पर अनिल विज ने उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि वीरेश शांडिल्य राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने को लेकर जान हथेली पर रख आतंकवाद के खिलाफ जन आंदोलन छेड़े हुए हैं ऐसी सोच आजादी के उन परवानों की थी जिन्होंने फांसी के फंदे चूमे।

अनिल विज ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में हरियाणा सरकार व अनिल विज उनके साथ खड़ा है। वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को सुझाव दिया कि पंजाब में उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एक्टिव है और वहां पंजाब में अनिल विज के लाखों समर्थक हैं इसलिए वीरेश शांडिल्य ने मांग की है कि अनिल विज पंजाब में सक्रिय होकर उतरे इससे भाजपा को मजबूती मिलेगी।