बवेजा हॉस्पिटल में विजीलेंस रेड से इंडियन मैडिकल एसोसिएशन में रोष: डॉ. अशोक बवेजा के हॉस्पिटल पर हुई विजीलेंस रेड पर विशाल मेहरा ने कहा सीनियर डॉक्टर को नीचा दिखाने व छवि खराब करने की साजिश
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे
अंबाला। (ज्योतिकण): बीती शाम अंबाला शहर प्रेम नगर रोड पर स्थित चार दशकों से चल रहा बवेजा हॉस्पिटल पर विजीलेंस टीम ने रेड किया जैसे ही


और मौके पर भारी तादाद में पत्रकार पहुंच गए।
हालांकि जैसे ही इंडियन मैडिकल एसोसिएशन अंबाला जिला टीम को पता चला तो तमाम डॉक्टर बवेजा हॉस्पिटल पहुंचे। रेड क्यों हुआ इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चला लेकिन डॉक्टर अशोक बवेजा जो एक सीनियर सिटीजन है उन्होंने कहा कि जो दस्तावेज विजीलेंस टीम ने मांगे थे वह उपलब्ध करवा दिए गए लेकिन उन्होंने कहा कि विजीलेंस टीम ने जिस तरह छापेमारी की इससे निश्चित तौर पर उनकी छवि खराब करने की पहल हुई
यह साजिश किसने रची देर सवेर सामने आ जाएगी अगर विजीलेंस के अधिकारी अगर मेरे को बुलाकर दस्तावेज लेना चाहते थे तो वह उन्हें उपलब्ध करवाते लेकिन विजीलेंस टीम का रवैया अच्छा नहीं था वहीं इंडियन मैडिकल एसोसिएशन में बवेजा हॉस्पिटल में विजीलेंस टीम को लेकर भारी रोष है और आज इंडियन मैडिकल एसोसिएशन का एक डेलिगेशन अंबाला के सीएमओ को मिला जिस पर सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। शहर में भी इस रेड को लेकर लोगों में रोष है।