ज्योतिकण (डेस्क)
सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल छात्रों के परिणाम की घोषणा कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, उसके बाद ओरिजिनल मार्कशीट उन्हें स्कूल से ही मिलेगी. गौरतलब है कि सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया था. तब से ही 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था I
ऐसे चेक करें परिणाम
10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर से 28 सितंबर तक किया गया था. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर जैसी जरूरी जानकारियों का सही विवरण देना होगा. छात्र चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी निकलवा सकते हैं. वैसे उनकी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी I
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 591 सेंटर्स पर आयोजित करवाई गई थी. इसमें कुल 1,50,198 छात्र उपस्थित हुए थे I
12वीं का रिजल्ट पहले आने की वजह
सीबीएसई की 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 87,651 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनका परिणाम पहले ही घोषित कर दिया गया था. इसके परिणाम जल्दी घोषित कराए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी आया था. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने में किसी मुश्किल या देरी का सामना न करना पड़े. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और यूजीसी को साथ मिलकर काम करने की सलाह भी दी थी I