मंत्री अनिल विज ने वीरेश शांडिल्य को उत्कृष्ठ पत्रकारिता सम्मान से नवाजा: रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने वीरेश शांडिल्य को बताया निष्पक्ष व जनहितों को उठाने वाला पत्रकार
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी अखबार के संपादक थे और अपनी निष्पक्ष कलम से समाज को दिशा व दशा दी
सच बोलने वाले व लिखने वाले को आग का दरिया पार करना ही पड़ता है
राजेंद्र जैन की भाभी रजनी जैन की रस्म पगड़ी में उमड़ा जन सैलाब
अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने उत्कृष्ठ पत्रकारियों सम्मान से नवाजा।

अनिल विज रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के सम्मान समारोह में शामिल हुए थे और इस अवसर पर रोटरी क्ल्ब के पूर्व प्रधान कमलप्रीत सिंह सभरवाल ने समाज में उत्कृष्ठ सेवाएं दे रहे पत्रकारों को भी सम्मानित करवाया और यह सम्मान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिया। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने उत्कृष्ठ पत्रकारिता सम्मान वीरेश शांडिल्य को देते हुए कहा कि वीरेश शांडिल्य जनहित में मील पत्थर कार्य करते हैं और रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के तमाम प्रोजेक्टों को जनता तक पहुंचाने के लिए एक अपनी सेवाएं दी
इसलिए रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने निर्णय लिया कि निष्पक्ष व समाज को जागृत करने के लिए जो वीरेश शांडिल्य ने मुहिम पत्रकारिता के माध्यम से छेड़ी हुई है यह सराहनीय है इसलिए रोटरी क्लब ने वीरेश शांडिल्य को उत्कृष्ठ पत्रकारिता सम्मान हरियाण के लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज से दिलवाकर ऐसे पत्रकारों को आगे लाने का रोटरी क्लब सेंट्रल ने भी एक शानदार शुरूआत की।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी अखबार के संपादक थे और अपनी निष्पक्ष कलम से समाज को दिशा व दशा दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है इसलिए अकबर इलाहाबादी का ‘‘जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो’’ एक प्रसिद्ध शेर है, जिसका अर्थ है
कि जब युद्ध जैसी गंभीर स्थिति हो तो कलम और कागज का इस्तेमाल करना चाहिए, न कि हथियारों का। वीरेश शांडिल्य ने कहा रोटरी क्लब ने जो उन्हें उत्कृष्ठ पत्रकारिता सम्मान दिया उसके लिए वह रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व प्रधान कमलप्रीत सभरवाल व वर्तमान प्रधान राजेश बत्रा सहित हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हैं और अवार्ड के साथ साथ यह भी गर्व करते हैं कि आज की राजनीति के मील पत्थर व बेदाग छवि के मंत्री अनिल विज से उन्हें उत्कृष्ठ पत्रकारिता अवार्ड मिला है।