अनिल विज ने जग्गी प्रॉपर्टी डीलर की मुश्किलें बढ़ाई: बाबा अनिल विज का पत्र एके47 की गोली से भी तेज काम करता है’’
सरकारी पुलियों पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर कर रहा है कब्जे
लंगर की सेवा करने वाला गुरूनानक देव की सोच पर चलता है: वीरेश शांडिल्य
अम्बाला। (ज्योतिकण): आखिर बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, कब तक अधिकारियों को खरीद कर, जेब में डालकर भूमाफिया मनमर्जी करेंगे। आने वाले दिनों में अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर के मालिक सरबजोत जग्गी व उसके पिता हरदीप सिंह जग्गी की मुश्किलें बढ़ना तय है क्योंकि हरदीप सिंह जग्गी व उसके बेटे ने सरकार को चूना लगाकर अंबाला शहर के नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूम काट दिए जिसमें अंबाला के डीटीपी, अंबाला के तहसीलदार व कई अधिकारी शामिल हैं
उन सब की मुश्किलें अब हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बढ़ा दी हैं। अनिल विज ने एसीएस को पत्र लिखा की जो भी भूमाफिया नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूम काट रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो और साजिश में अधिकारियों को भी बख्शा न जाए और सूत्रों से पता चला है कि नारायणगढ़ रोड पर जो अवैध शोरूम डीटीपी रोहित चौहान व कई तहसीलदारों के साथ मिलकर काटे हैं वह प्रॉपर्टी डीलर जग्गी सिटी सेंटर का मालिक है जिसे पिता पुत्र ने अवैध बेचा है
और लोगों को गुमराह कर सरकार को चूना लगाकर जग्गी सिटी सेंटर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी व सरबजोत सिंह जग्गी ने करोड़ों रूपए कमा लिए हैं। लेकिन अनिल विज के पत्र के बाद जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिकों व साजिश में शामिल अधिकारियों की खैर नहीं है क्योंकि बाबा अनिल विज का पत्र एके47 की गोली से भी तेज काम करता है। इस मामले में हरदीप सिंह जग्गी व सरबजोत सिंह जग्गी से बात करनी चाही वह उपलब्ध नहीं हुए।