सरकारी पुलियों पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर कर रहा है कब्जे

सरकारी पुलियों पर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर कर रहा है कब्जे: सिंचाई विभाग के एक्सीयन संदीप ने कहा पहले भी जग्गी प्रॉपर्टी डीलर कर चुका है इरिगेशन की पुली पर कब्जा, सरबजोत जग्गी का ऐलान प्रशासन मेरी जेब और मुट्ठी में

लंगर की सेवा करने वाला गुरूनानक देव की सोच पर चलता है: वीरेश शांडिल्य

एडीजीपी सीआईडी सौरभ सिंह असीम गोयल व उसके गुर्गों पर रखें नजर

अंबाला। (ज्योतिकण): जग्गी प्रॉपर्टी डीलर व जग्गी सिटी सेंटर के मालिक हरदीप सिंह जग्गी व उनके बेटे सरबजोत जग्गी अवैध कॉलोनियां काटने के लिए जाने जाते हैं। और नारायणगढ़ रोड पर भी जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने अवैध शोरूमों को डीटीपी तहसीलदारों व निगम के अधिकारियों व पटवारियों से मिलकर काटने का काम किया और लोगों को अवैध शोरूम बेच दिए।

जग्गी प्रॉपर्टी डीलर ने हरियाणा में नायब सैनी सरकार को अंबाला के प्रशासनिक अधिकारियों खासकर डीटीपी, तहसीलदार व निगम अधिकारियों से मिलकर करोड़ों का चूना लगाया क्योंकि हरदीप सिंह जग्गी व उसके बेटे ने बिना सीएलयू लिए शोरूम प्लॉट काट दिए जिस पर राष्ट्रीय अखबारों में भी खबरें छप रही हैं और हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री ने नारायणगढ़ रोड पर अवैध शोरूमों पर कार्रवाई करने के लिए एसीएस को लिखा है

जिससे आने वाले दिनों में जग्गी प्रॉपर्टी डीलर के मालिक व साजिश में शामिल करप्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई होनी तय है वहीं अभी नारायणगढ़ रोड पर हरदीप सिंह जग्गी व सरबजोत जग्गी के अवैध काटे शोरूमों का मामला अंबाला में जंगल की आग की तरह फैला हुआ है लेकिन ऐसा लगता है कि जग्गी प्रॉपर्टी डीलर नायब सैनी सरकार को बदनाम कर रहा है और यह संदेश दे रहा है

कि प्रशासनिक अधिकारी उसकी जेब व मुट्ठी में है और आज अमृतसर दिल्ली हाईवे पर मंजी साहिब गुरूद्वारा के सामने कई एकड़ में बिना सीएलयू हुए डीटीपी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों, निगम अधिकारियों व एनएच के अधिकारियों से मिलकर अवैध मिट्टी डाल रहा है और कब्जा करवाने वाले तमाम अधिकारी मोटी रकमें लेकर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर को अवैध कब्जें करवा रहे हैं अवैध माइनिंग करवा रहे हैं

और इरिगेशन की पुलियों पर अवैध कब्जें करवा रहे हैं और डीटीपी रोहित चौहान से मिलकर सीएलयू मिले बिना अवैध सड़कें जग्गी प्रॉपर्टी डीलर काट रहा है। सिंचाई विभाग के एक्सियन संदीप ने कहा पहले भी जग्गी प्रॉपर्टी डीलर इरिगेशन की पुलिया पर कब्जा करने की साजिश रच चुका है और एक्सियन संदीप ने कहा इरिगेशन की पुलिया पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आखिर जग्गी प्रॉपर्टी डीलर प्रशासन के साथ मिलकर जो सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहा है ऐसे हालातों में सीएम फ्लाइंग या विजीलेंस या सरकार के उच्च अधिकारी जो चंडीगढ़ बैठे हैं वह खामोश क्यों है और क्यों जग्गी प्रॉपर्टी डीलर को कई एकड़ों में अवैध माईनिंग करने दे रहे हैं। एनएच व इरिगेशन की जगह पर क्यों कब्जा करने दे रहे हैं? और नायब सैनी सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारी खुले आम भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और भूमाफियों को हवा दे रहे हैं।