क्या अंबाला के डीसी अजय सिंह तोमर ने हरियाणा के सीएम को बताया कि यह बस स्टैंड की जगह की पार्किंग है एक एकड़ से कम है और काफी समय से लोग इस पार्किंग का इस्तेमाल कर रहे हैं फिर आज तक अंबाला के डीसी अजय सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी हरियाणा के सीएम कार्यालय के अधिकारियों या मुख्य सचिव को क्यों नहीं दी ’’
नेताओं को धनखड़ जैसी सोच रखनी चाहिए न कि पदों से चिपके रहना चाहिए
उप राष्ट्रपति के इस्तीफे का कारण 74 साल और सेहत नहीं
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर में कपड़ा मार्किट के समीप शहर का पुराना बस स्टैंड है उस बस स्टैंड की जगह में तकरीबन एक एकड़ से कम कार पार्किंग बनाई जा रही है जिसका इस्तेमाल कई दिनों से शुरू भी हो चुका है लेकिन दो दिन पहले अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंबाला शहर की कपड़ा मार्किट की पार्किंग का उद्घाटन करने नायब सैनी आ रहे हैं।
जबकि बस स्टैंड की जगह में बन चुकी कार पार्किंग का उद्घाटन करने का स्तर मुख्यमंत्री का नहीं है इस पार्किंग का उद्घाटन तो जीएम रोडवेज के लेवल का है।
क्या अंबाला के डीसी अजय सिंह तोमर ने हरियाणा के सीएम को बताया कि यह बस स्टैंड की जगह की पार्किंग है एक एकड़ से कम है और काफी समय से लोग इस पार्किंग का इस्तेमाल कर रहे हैं फिर आज तक अंबाला के डीसी अजय सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी हरियाणा के सीएम कार्यालय के अधिकारियों या मुख्य सचिव को क्यों नहीं दी जबकि बस स्टैंड की यह पार्किंग महीनों से चल रही है यहां गाड़ियां स्कूटर लगते हैं फिर उस पार्किंग का उद्घाटन पूर्व विधायक असीम गोयल व अंबाला जिला के प्रशासनिक अधिकारी सीएम से क्यों करवाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री का एक प्रोटोकॉल है कि उन्हें किस लेवल का उद्घाटन करना चाहिए यह कार पार्किंग तो महीनों से चल रही है हर रोज यहां गाड़ियां स्कूटर खड़े होते हैं यह पार्किंग रोडवेज ने बनाई है न कि यह पार्किंग कपड़ा मार्किट की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस कार पार्किंग का उद्घाटन करवाने वाले असीम गोयल अंबाला प्रशासन में अपना दबदबा कायम करवाना चाहते हैं।

