भूमाफियों की जेब में माइनिंग निगम व DTP स्टाफ और नेशनल हाईवे अधिकारी: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के भूमाफियों की मर्जी है वह जहां मर्जी अवैध मिट्टी डालें, जहां मर्जी अवैध निर्माण कर लें क्योंकि माइनिंग निगम व डीटीपी आॅफिस स्टाफ सहित नेशनल हाईवे के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी अंबाला के भूमाफियों की जेब में हैं
परिवहन मंत्री अनिल विज ने EV गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव ली
समाजसेविका अनीता सिंगला ने महापौर को दी नए कार्यालय की बधाई
अंबाला शहर में माइनिंग विभाग तो भूमाफियों के तलवे चाट रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियों को सरकार का कोई डर नहीं क्योंकि भूमाफिया दावा करते हैं कि उनका सरकार में बैठे लोगों के साथ हिस्सा है इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं डाल सकता और यही कारण है कि तहसील, दफ्तर में भी भूमाफियों का कब्जा है और नायब सैनी सरकार को और हरियाणा के राजस्व मंत्री सहित खनन मंत्री को भी अंबाला शहर के भूमाफिया लोगों की नजरों में बदनाम कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है
भूमाफियों का साथ देने वाले माइनिंग अफसर, निगम अधिकारी, डीटीपी आॅफिस के अधिकारियों सहित नेशनल हाईवे के अधिकारियों को न सीबीआई से डर लगता है न विजीलेंस से डर लगता है न नायब सैनी सरकार की करप्शन जीरो टॉलरेंस की परवाह है। जल्द ही अंबाला शहर में कहां कहां भूमाफिया माइनिंग अधिकारियों की जेबें गरम कर अवैध मिट्टी कहां डलवा रहे हैं जल्द ही पाठकों सहित फोटो सहित भेजा जाएगा और आने वाले दिनों में भूमाफियों के नाम भी प्रमुखता से छापे जाएंगे कि कैसे सरकार को लाखों करोड़ों के चूने भूमाफियो से मिलकर अधिकारी सरकार को लगा रहे हैं।