एंटी नारकोटिक सेल ने भारी पुलिस बल के साथ सेठी इंक्लेव में की रेड

अंबाला। (ज्योतिकण): आज सुबह सुबह भारी पुलिस के साथ सेठी इंक्लेव में भारी नशे की सूचना मिलने पर छापेमारी हुई और यह छापेमारी दोपहर तक चली और भारी पुलिस बल ने आरोपी के घर को घेरकर रखा और गहनता से चेकिंग की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेड बलदेव नगर थाना क्षेत्र में एंटी नारकोटिक सेल ने की बताई जा रही है।

सब इंस्पेक्टर रमेश DGP के आदेशों का उल्लंघन कर लगा SHO बलदेव नगर

जैसे ही बलदेव नगर थाना प्रभारी को पता चला कि उनके क्षेत्र में एंटी नारकोटिक सेल ने छापेमारी की तो बताया जाता है कि उनके हाथ पांव फूल गए। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक सेल केअधिकारी आरोपी को साथ लेकर गए हैं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई

लेकिन ज्योतिकण के सूत्रों के मुताबिक अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत के आदेश पर एंटी नारकोटिक सेल नशे के विरूद्ध अभियान छेड़े हुए हैं और उसी अभियान के तहत आज अंबाला की एंटी नारकोटिक सेल ने सेठी इंक्लेव में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की और एंटी नारकोटिक सेल की छापेमारी की सूचना अंबाला शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई।

बड़ी बात तो यह है कि यह सूचना बलदेव नगर थाना के एसएचओ रमेश कुमार के पास क्यों नहीं थी अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत इस बात की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दें क्योंकि ऐसा लगता है कि बाढ़ ही खेत को खा रही है।