असीम के लिए सचदेवा बना थ्रेट टीम असीम ने सचदेवा की ऑडियो वायरल की

असीम के लिए सचदेवा बना थ्रेट टीम असीम ने सचदेवा की ऑडियो वायरल की: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के निष्ठावान पुराने व नए भाजपाई व अंबाला के लोग बहुत खुश हैं कि संदीप सचदेवा व उनकी मेयर पत्नी दिन रात अंबाला के विकास को लेकर चिंतित हैं और अंबाला बाढ़ मुक्त रहे इसको लेकर संदीप सचदेवा व उनकी पत्नी 25 मार्च से ही प्रयासरत हैं क्योंकि 25 मार्च को सैलजा सचदेवा ने निगम में जाकर पदभार ग्रहण किया था जहां निगम में सैलजा सचदेवा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा अंकुश लग चुका हैवहीं सैलजा दंपत्ति शहर को गंदगी मुक्त करने को लेकर भी दिन रात मेहनत कर रहे हैं

अच्छी पोस्टिंग के लिए कुछ पुलिस अधिकारी खाकी को क्यों बदनाम कर रहे हैं?

एसएचओ बलदेव नगर के क्षेत्र में हुडदंग: पार्षद मंत्री की गाड़ी का शीशा तोड़ा

संदीप सचदेवा ने मई जून की कड़ी लू में ऐसे ऐसे नालों व ड्रेनेज को जेसीबी से खुलवाने का काम किया जिसे दस साल में अंबाला के पूर्व विधायक असीम गोयल ने देखा भी नहीं था

लेकिन सैलजा दंपत्ति की मेहनत रंग ला रही है और अंबाला शहर की जनता मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति के कार्यप्रणाली से चंद महीनों में ही संतुष्ट नजर आ रहे हैं वहीं असीम गोयल व टीम असीम अब भाजपा के वरिष्ठ नेता व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा को अपने रास्ते की रूकावट मानने लगे हैं

संदीप सचदेवा पूर्व मंत्री असीम गोयल व टीम असीम के लिए एक थ्रेट बन चुके हैं यही कारण है कि टीम असीम व असीम गोयल स्वयं सैलजा सचदेवा व उसके पति को नीचा दिखाने व कमजोर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं लेकिन संदीप सचदेवा व उसकी पत्नी सैलजा सचदेवा हाथियों की तरह चली जा रही है कौन भौंक रहा है क्या भौंक रहा है कोई परवाह नहीं।

सैजला दंपत्ति को जनता की परवाह है, पार्टी की भी परवाह है और चुनावों में किए वायदे याद है और दिन रात पूरा कर रहे हैं और असीम गोयल व टीम असीम इस बात से चिंतित हैं कि 5 साल के बाद संदीप सचदेवा या उनकी पत्नी सैलजा सचदेवा को भाजपा अंबाला शहर से विधानसभा का टिकट न दे दे यही कारण है कि टीम असीम के लिए संदीप सचदेवा व उनकी पत्नी सैलजा सचदेवा थ्रेट बन चुकी है तभी टीम असीम संदीप सचदेवा की बातचीत की भी आॅडियो वायरल कर रही है।