क्या बलदेव नगर के थाना प्रभारी सब कुछ ईमानदारी से करते हैं?

एडीजीपी सीआईडी सहित आईजी रेंज अंबाला व एसपी अंबाला को इस पर गंभीरता से अध्ययन करना चाहिए

जब थानों व चौकियों में ईमानदार पुलिस अधिकारी तैनात होंगे जिनके दिल, दिमाग और आत्मा में संविधान के सम्मान करने का संकल्प होगा तो लोगों को चौकी व थानों में ही न्याय मिलने लग जाएगा

मौजूदा थाना प्रभारी रमेश बाजवा किसकी सिफारिश पर सब इंस्पेक्टर होते हुए थाना बलदेव नगर में इंस्पेक्टर रैंक के पद पर लगे हुए हैं

मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने पहुुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

SYL को जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है : मोहन लाल बड़ौली

अंबाला। (ज्योतिकण): पुलिस विभाग को यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर पुलिस विभाग के अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी तक कोई गलती करेगा तो उसका गलत असर नायब सैनी सरकार पर पड़ेगा क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा के गृह मंत्री भी हैं और पुलिस गृह मंत्री के अधीन कार्य करती है इसलिए हरियाणा के डीजीपी को थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की नियुक्तियों का चयन ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि यदि पीड़ित को चौकी या थाने में न्याय मिल जाए तो वह क्यों एसपी, आईजी, डीजीपी के पास पेश होगा।

यह तभी संभव है जब थानों व चौकियों में ईमानदार पुलिस अधिकारी तैनात होंगे जिनके दिल, दिमाग और आत्मा में संविधान के सम्मान करने का संकल्प हो क्योंकि खाकी वर्दी पहनते ही सबसे पहले संविधान की शपथ ली जाती है कि वह जो करेंगे संविधान के मुताबिक करेंगे लेकिन क्या हरियाणा में सभी पुलिस अधिकारी संविधान व कानून के मुताबिक चलते हैं

यह एक गंभीर चिंतन का विषय है और इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री नायब सैनी को हरियाणा के डीजीपी व गृह सचिव से गंभीर मंत्रणा करनी चाहिए क्योंकि थाने में तैनात थाना प्रभारी अगर संविधान व कानून का सम्मान नहीं करेगा तो उसके लिए आम आदमी व अपराधी में कोई फर्कनहीं होगा और अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे, अगर बाढ़ ही खेत को खाएगी तो फिर किससे उम्मीद की जा सकती है ऐसा नहीं कि खाकी पहने सभी भ्रष्ट है

पुलिस विभाग में कुछ काली भेड़ें ईमानदार पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छवि खराब कर रही हैं इसको लेकर हरियाणा के तेज तर्रार डीजीपी जिन्हें एक साल की बतौर डीजीपी कार्याकाल बढ़ाया गया व ऐसे थाना प्रभारियों को चिन्हित करें जो कानून व संविधान को ठेंगे पर रखते हैं। वहीं अंबाला शहर का बलदेव नगर थाना जो अमृतसर दिल्ली हाईवे पर है जो बड़ा थाना है

जिसका वर्तमान थाना प्रभारी रमेश बाजवा है जिसका रैंक भी इंस्पेक्टर नहीं है और उस थाना में इंस्पेक्टर ही तैनात हो सकता है। मौजूदा थाना प्रभारी रमेश बाजवा किसकी सिफारिश पर सब इंस्पेक्टर होते हुए थाना बलदेव नगर में इंस्पेक्टर रैंक के पद पर लगे हुए हैं। क्या बलदेव नगर के मौजूदा थाना प्रभारी रमेश बाजवा के थाना में सारा काम संविधान व कानून के मुताबिक चल रहा है

क्या उनके थाने में कोई भी गंभीर धमकी की शिकायत किसी की हत्या की साजिश की शिकायत व अन्य गंभीर आरोपों की शिकायतें पिछले कई महीनों से पेंडिंग क्यों पड़ी है जबकि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के राज में कोई भी शिकायत थानों में पेंडिंग नहीं रहती थी उस शिकायत की सुनवाई का समय तय था लेकिन सब इंस्पेक्टर रमेश बाजवा के थाना में गंभीर शिकायतें कई महीनों से पेंडिंग पड़ी है

बलदेव नगर थाना में अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सिर भाजी, टके सिर खाजा। बलदेव नगर के थाना प्रभारी रमेश बाजवा जैसे अधिकारियों के कारण ही निर्दोष लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। ऐसा लगता है कि रमेश बाजवा अपने एसपी की कम, अपने राजनीतिक आका की ज्यादा सुनता है। क्या बलदेव नगर थाना प्रभारी व उनके अधिनस्थ ईमानदारी से कार्य करते हैं?