टीम असीम ने संदीप सचदेवा की बातचीत को किया वायरल, संदीप सचदेवा सावन के महीने में विरोधियों पर बरसे जो रिकार्डिंग करना है कर लो
बलदेव नगर निवासी के साथ जो टीम असीम गोयल ने संदीप सचदेवा की आॅडियो वायरल की है इससे संदीप सचदेवा का राजनीतिक कद बढ़ा है
संदीप सचदेवा असीम गोयल या किसी गुंडागर्दी करने वाले व गुंडों से डरने वाला नहीं
थाना प्रभारियों की नियुक्ति पर उठे सवाल: DGP के पुराने आदेशों का हवाला
नायब सैनी ऐसे थाना प्रभारियों को हटाएं जो कानून को ठेंगे पर रखते हैं
अंबाला। (ज्योतिकण): बीते मंगलवार से अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा के पति संदीप सचदेवा अंबाला शहर में चर्चा का विषय हैं और उनकी एक बातचीत की आॅडियो वायरल हो गई जिसमें वह एक बलदेव नगर निवासी से बातचीत कर रहे हैं लेकिन उस बातचीत में भाजपा नेता संदीप सचदेवा का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया
उस बातचीत में संदीप सचदेवा ने हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल को आड़े हाथों ले लिया और जिससे संदीप सचदेवा फोन पर बात कर रहा था संदीप सचदेवा ने कहा कि जो उसने रिकार्डिंग करनी है कर ले उसे कोई फर्कनहीं पड़ता।
लेकिन संदीप सचदेवा की इस रिकार्डिंग से शहर में यह संदेश चला गया कि संदीप सचदेवा किसी से दबने व डरने वाले नहीं हैं और पहली बार संदीप सचदेवा इतने गुस्से में नजर आए वैसे तो संदीप सचदेवा ने 2005 से 2014 तक खुले आम हुड्डा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए और पुलिस के डंडे भी खाए।
यही नहीं संदीप सचदेवा जब जैन कॉलेज में पढ़ते थे तब भी वह स्टूडेंड लीडर थे और छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अक्सर स्ट्राइक करवा देते थे या प्रिंसीपल का कार्यालय घेर लेते थे और संदीप सचदेवा ईमानदार हैं और आरएसएस के किंडर गार्डन में उनकी शिक्षा हुई है और उनके लिए उनकी पार्टी सर्वोपरि है लेकिन बलदेव नगर निवासी के साथ जो टीम असीम गोयल ने संदीप सचदेवा की आॅडियो वायरल की है इससे संदीप सचदेवा का राजनीतिक कद बढ़ा है
इस वायरल आॅडियो से यह संदेश गया है कि संदीप सचदेवा असीम गोयल या किसी गुंडागर्दी करने वाले व गुंडों से डरने वाला नहीं। संदीप सचदेवा की वकालत भी 30 साल की हो गई है उसने बतौर वकील गुंडों की ही जेलों से जमानते करवाई हैं। फिलहाल टीम असीम को छोड़ सारे भाजपाई व संदीप सचदेवा समर्थक खुश हैं कि सचदेवा ने वायरल आॅडियो में असीम गोयल को आड़े हाथों लिया।