अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा

अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा: हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश झींडा ने कहा कि अंबाला शहर नगर निगम में ईमानदारी सैलजा सचदेवा की वजह से

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सोशल मीडिया पर बढ़ती मनमर्जी पर कड़ा प्रहार

निर्मल सिंह पूर्व मंत्री असीम गोयल को उसकी औकात बताने से क्यों चुप रहे?

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा आज अंबाला शहर नगर निगम में मेयर सैलजा सचदेवा के कार्यालय पहुंच उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जगदीश सिंह

अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा
अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा
अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा
अंबाला की मेयर जनता के लिए ईमानदारी से काम कर रही हैं: जगदीश झींडा

जगदीश सिंह झींडा के साथ सिख समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति संदीप सचदेवा को आशीर्वाद दिया व मेयर कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सैलजा सचदेवा को भाजपा ने टिकट दिया और सैलजा सचदेवा भारी बहुमत से जीती और चुनावों में किए वायदों को लगातार 4 महीने से अमलीजामा पहना रही हैं और हर वक्त अंबाला शहर की मेयर अंबाला की जनता के बीच हैं और जो निगम हरियाणा में भ्रष्टाचार के मामले में सबसे बदनाम था उस निगम से सैलजा सचदेवा ने भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम चलाकर अंबाला शहर की जनता को राहत दी।

उन्होंने कहा कि सैलजा सचदेवा पंजाबियों की बेटी भी है और बहू भी है और पंजाबी ईमानदारी से काम करना जानते हैं। जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि अंबाला से वर्षाें का नाता है और बरसात के दिनों में अंबाला में बाढ़ आती ही आती थी लोगों के घरों, दुकानों में पानी जाता था और आर्थिक नुकसान होता था लेकिन सैलजा सचदेवा व उनके पति संदीप सचदेवा की मेहनत से अंबाला बाढ़ मुक्त हुआ और पानी की निकासी शुरू हो चुकी है।

वहीं हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि सैलजा सचदेवा को उनका पूरा समर्थन है जो अंबाला शहर में सैलजा सचदेवा के खिलाफ राजनीतिक षड़यंत्र चल रहे हैं उनसे कोई फर्कनहीं पड़ता ईमानदार व काम करने वाले नेताओं को जनता पसंद करती है।