इंस्पेक्टर की जगह सब इंस्पेक्टर लगाना डीजीपी के आदेशों की अवहेलना

इंस्पेक्टर की जगह सब इंस्पेक्टर लगाना डीजीपी के आदेशों की अवहेलना: हरियाणा के डीजीपी के आदेशों की अवहेलना अब हरियाणा के सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं’’

अंबाला में भाजपा का हाल असीम गोयल ने कांग्रेस से भी बदत्तर कर दिया

कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा मेयर को आशीर्वाद देने पहुंची

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के डीजीपी ने आदेश दिए थे कि हरियाणा के किसी भी थाना में थाना प्रभारी/एसएचओ जो भी लगेगा वह इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होगा।

कुछ समय तो डीजीपी के आदेशों को जिला के पुलिस अधीक्षकों व रेंज के आईजी ने अमलीजामा पहनाकर रखा और हरियाणा के किसी भी थाना में सब इंस्पेक्टर को बतौर इंस्पेक्टर नियुक्ति नहीं दी गई थी लेकिन पिछले कुछ समय से हरियाणा के डीजीपी के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खाकी और बेल्ट की नौकरी का अनुशासन से बड़ी नजदीक का नाता होता है

लेकिन पिछले कुछ समय से अनुशासन में रहने वाली फोर्स के जिला प्रमुख अपने ही जरनैल के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए सब इंस्पेक्टरों को थाना में एसएचओ लगा रहे हैं जो डीजीपी के आदेशों की खुले आम अवहेलना है।

अंबाला जिला में कई सब इंस्पेक्टरों को थानों में एसएचओ लगाया हुआ है जबकि कानूनन व डीजीपी के आदेशों के मुताबिक वह सब इंस्पेक्टर किसी भी थाना के प्रभारी नहीं बन सकते। आखिर जिला कप्तान व रेंज के आईजी व सीपी अपने ही डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर पुलिस विभाग में अनुशासन व जंगल राज जैसा माहौल क्यों पैदा कर रहे हैं? इंस्पेक्टर का अपना एक विजन होता है

लेकिन सब इंस्पेक्टर राजनीतिक दबाव में अपनी पोस्टिंग बतौर थाना प्रभारी करवा लेते हैं आखिर उन सब इंस्पेक्टरों को क्या लालच है वह सब इंस्पेक्टर होते हुए थानों के गैर कानूनी तरीकों से व डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर थाना प्रभारी लग रहे हैं।

हरियाणा के तमाम पुलिस अधीक्षकों सहित हरियाणा रेंज के आईजी व सीपी को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए और पुलिस विभाग में अगर डीजीपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ही लगना चाहिए का फरमान जारी किया था

तो डीजीपी ने कुछ सोच कर ही फैसला लिया होगा लेकिन हरियाणा के डीजीपी के आदेशों की अवहेलना अब हरियाणा के सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं और राजनीतिक दबाव और प्रभाव में सब इंस्पेक्टर होते हुए इंस्पेक्टर रैंक के पदों पर थाना प्रभारी लग रहे हैं निश्चित तौर पर अगर सब इंस्पेक्टर थानों में इंस्पेक्टर पद पर डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर लग रहे हैं तो दाल में कुछ काला है।