कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा मेयर को आशीर्वाद देने पहुंची

कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा मेयर को आशीर्वाद देने पहुंची: अंबाला। (ज्योतिकण): पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी एवं सांसद कार्तिकेय शर्मा की माता कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा आज अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा के निवास पर पहुंची और उन्हें नवनिर्मित दफ्तर की बधाई दी।

अंबाला बदनाम कर देने वाली अफवाहों का शहर

अम्बाला एसपी भय फैलाने वालों व कानून हाथ में लेने वालों को माफी नहीं देते

सेक्टर 7 अर्बन स्टेट मेयर के निवास पहुंचने पर मेयर पति संदीप सचदेवा सहित भाजपा नेता संजय लाकड़ा, भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख साहिल कक्कड़, रजनीश गुप्ता, मोनू चावला सहित भारी तादाद में भाजपा नेताओं ने संदीप सचदेवा के निवास पर शक्ति रानी शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर शक्ति रानी शर्मा ने जहां मेयर सैलजा सचदेवा को माता की चुनरी देकर आशीर्वाद दिया वहीं सैलजा सचदेवा दंपत्ति ने अपने निवास पर पहुंचने पर शक्ति रानी शर्मा को दोशाला व पौधा देकर सम्मान दिया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कालका की विधायक शक्ति रानी ने कहा कि मेयर सैलजा सचदेवा को वह नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन पर बधाई देने आई हैं और वहीं उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मेयर सैलजा सचदेवा अपने पति संदीप सचदेवा के साथ मिलकर न केवल अंबाला को गंदगी मुक्त कर रही हैं बल्कि अंबाला शहर के लोगों को बाढ़ मुक्त करने के लिए भी दिन रात लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सैलजा सचदेवा ने नगर निगम से भी भ्रष्टाचार को खत्म किया उन्होंने कहा कि अंबाला शहर का निगम भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम था लेकिन सैलजा सचदेवा ने ईमानदारी से न केवल जनसेवा कर रही है बल्कि भाजपा व अंबाला वासियों को भी उन पर गर्व है।