प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। छोकर और उनकी कंपनी पर दीन दयाल आवास योजना के तहत लगभग 1,500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
मेयर के नवनिर्मित दफ्तर में तमाम पुराने नेताओं सहित हजारो लोग पहुंचे
अदालत पंजाब ने एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ छौक्कर की याचिका सुनने से इन्कार कर दिया। ईडी ने 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छौक्कर को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से 4 मई को गिरफ्तार किया था।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 19 जून को छौक्कर को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें उनकी पसंद के अस्पताल में सर्जरी कराने की अनुमति दी थी। हालांकि, अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि जमानत सिर्फ एक बार के लिए है और उन्हें 12 जुलाई को शाम 5 बजे तक जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।
छोकर पानीपत ज़िले की समालखा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं। उन्होंने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
61 वर्षीय इस व्यक्ति पर अपने बेटों विकास छोकर (जो फिलहाल फरार हैं) और सिकंदर छोकर के साथ मिलकर 1,500 से ज़्यादा घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम हड़पने का आरोप है। सिकंदर को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल ज़मानत पर बाहर है।