अनिल विज सैलजा मेयर सैलजा सचदेवा के निवास पर बधाई देने पहुंचे:संदीप सचदेवा के निवास पर पहुंचने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नरेंद्र भाटिया, मेयर सेलजा सचदेवा सहित सैंकड़ों लोगों ने अनिल विज का स्वागत किया
नवकार्यालय उद्घाटन समारोह में मेयर को वीरेश शांडिल्य ने किया सम्मानित
अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज अंबाला शहर नगर निगम की मेयर सैलजा सचदेवा को उनके नवनिर्मित दफ्तर पर बधाई देने पहुंचे और उसके बाद अनिल विज संदीप सचदेवा के सेक्टर 7 निवास पर पहुंचे जहां उनका भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
सचदेवा के आवास पर पहुंचने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, मेयर सैलजा सचदेवा, संदीप सचदेवा, नरेंद्र सिंह भाटिया, भाजपा नेता साहिल कक्कड़, प्रीतम गिल, अशोक कक्कड़, रजनीश गुप्ता, हितेंद्र चौधरी, एडवोकेट शिवम सचदेवा, संजना सचदेवा, संजय लाकड़ा, मोनू चावला सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पंजाबी बिरादरी के सैंकड़ों लोगों ने अनिल विज का स्वागत किया।
अनिल विज को मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति संदीप सचदेवा ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व दोशाला देकर सम्मान दिया। इस मौके पर अनिल विज ने कहा कि संदीप सचदेवा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनकी पत्नी सैलजा सचदेवा जो उनकी बेटी है वह बतौर मेयर अंबाला शहर में सराहनीय कार्य कर रही है और वह सैलजा सचदेवा के कार्याें की तारीफ करता हूं और भाजपा को संदीप सचदेवा व सैलजा सचदेवा जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की जरूरत है।