अंबाला शहर के साहिल कक्कड़ भाजपा के मीडिया प्रमुख बने

अंबाला शहर के साहिल कक्कड़ भाजपा के मीडिया प्रमुख बने: अंबाला। (ज्योतिकण): विश्व हिन्दु परिषद से वर्षों से जुड़े अशोक कक्कड़ के इकलौते बेटे व जगाधरी गेट पर पतंजलि अरोग्य केंद्र के नाम से व्यवसाय करने वाले साहिल कक्कड़ को आज भारतीय जनता पार्टी में उनके समर्पण व वफादारी को देखते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने साहिल कक्कड़ को भारतीय जनता पार्टी का अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र का सोशल मीडिया प्रमुख बनाने की स्वीकृति दी है और आज भाजपा प्रदेश कार्यालय की तरफ से अंबाला जिला के पदाधिकारियों की सूची भी जारी कर दी गई

बिना सिफारिशी लोग आज भी धक्के खा रहे हैं

भाजपा के वरिष्ठ व वफादार नेताओं को धकेल दिया मंदीप राणा ने हाशिया पर

जिसमें साहिल कक्कड़ को अंबाला शहर विधानसभा का सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया जबकि पूर्व पार्षद राजबीर सिंह की पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर व श्रीमती बीनू गर्ग को अंबाला जिला भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है जबकि रोहित गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी का अंबाला जिला का कोषाध्यक्ष जबकि हरीश शर्मा भाजपा जिला के अंबाला जिला के प्रवक्ता व दिनेश सूद को भारतीय जनता पार्टी का अंबाला जिला का कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है।

जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने अंबाला भाजपा जिला के पदाधिकारियों की सूची जारी की और उस सूची के माध्यम से पता चला की साहिल कक्कड़ को अंबाला जिला का सोशल मीडिया प्रमुख निुयक्त किया है इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है। साहिल कक्कड़ की नियुक्ति की सूचना मिलने के बाद भारी तादाद में युवा साथी व शहर के लोग पत्रकार, सोशल मीडिया से जुड़े लोग साहिल कक्कड़ को बधाई देने उनकी जगाधरी गेट दुकान पर पहुंचे और उनके सैंकड़ों सदस्यों ने साहिल कक्कड़ को फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया और मिठाइयां बांटी।

ज्योतिकण से बात करते हुए भाजपा के अंबाला जिला के नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रमुख साहिल कक्कड़ ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सौंपी है इस जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाएंगे और नायब सैनी सरकार की नीतियों के साथ साथ मोदी सरकार की नीतियों को अंबाला जिला में जन जन तक पहुंचाएंगे। साहिल कक्कड़ ने सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने पार्टी से कभी कोई पद नहीं मांगा जहां जिम्मेवारी पार्टी देती है उसे ईमानदारी से निभाता हूं। नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रमुख साहिल कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व सहित भाजपा के हरियाणा के प्रभारी सतीश पुनिया व राज्य के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होेंने उनको संगठन में अहम जिम्मेवारी सौंपी है।