वीरेश शांडिल्य एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत से मिले व पौधा भेंट किया

अपराधियों, गैंगस्टरों व नशा तस्करों पर एसपी अजीत सिंह शेखावत आसमानी बिजली की तरह गिरते हैं: वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत से मिले व पौधा भेंट किया अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत से मिले और एसपी अजीत सिंह शेखावत का अंबाला में एसपी लगने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से स्वागत किया व उन्हें पौधा भेंट किया। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने एसपी अजीत सिंह शेखावत को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा देशद्रोही ताकतों सहित खालिस्तानियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की जानकारी दी।

वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के नवनियुक्त एसपी अजीत सिंह शेखावत को बताया कि उन्होंने अपने संगठन की तरफ से आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादियों जगतार सिंह हव्वारा व अन्य के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की थी कि इन आतंकवादियों की तिहाड़ जेल से सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो जिस पर एसपी अंबाला ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तारीफ की।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी अजीत सिंह शेखावत को कहा कि वह अंबाला जिला की मजबूत कानून व्यवस्था बनाने के लिए हमेशा अंबाला पुलिस के साथ उनका संगठन रहेगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों को बताया कि अंबाला आने से पहले अजीत सिंह शेखावत एसपी पानीपत थे और अपराधी उनसे खौफ खाते थे क्योंकि पानीपत में भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की मजबूत टीम है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत न केवल ईमानदार हैं बल्कि वर्दी डाल कर लोगों को जस्टिस दे रहे हैं और पीड़ित व्यक्ति को भी न्याय देकर खाकी में विश्वास मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने दावा किया कि यदि पूरे हरियाणा में अजीत सिंह शेखावत, जश्नदीप सिंह रंधावा जैसे एसपी हों तो अपराधी, गैंगस्टर व नशा तस्कर या तो हरियाणा छोड़ देंगे या अपराध। वीरेश शांडिल्य ने दावा किया कि अजीत सिंह शेखावत गैंगस्टरों, अपराधियों, नशा तस्करों व कानून हाथ में लेने वालों पर आसमानी बिजली की तरह गिरते हैं। शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन हमेशा पुलिस के साथ खड़ा है क्योंकि खाकी के कारण ही अपराधी खौफ में रहते हैं।

वीरेश शांडिल्य एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत से मिले व पौधा भेंट किया
वीरेश शांडिल्य एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत से मिले व पौधा भेंट किया