डॉ. संत राम अरोड़ा को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया

डॉ. संत राम अरोड़ा को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया: डॉ. संतराम अरोड़ा अंबाला जिला ही नहीं शायद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में एक ऐसा प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक हैं जो सुबह 11 बजे से लेकर रात के 3 बजे तक ओपीडी देखते हैं

‘‘जब अंबाला में कोरोना काल के दौरान तमाम प्राइवेट डॉक्टरों ने मरीज देखने बंद कर दिए थे उस वक्त भी संतराम अरोड़ा की ओपीडी दिन रात चली और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों कोरोना मरीजों की जान बचाने का काम किया’’

हड्डी विशेषज्ञ डॉ. सारवाल व नेत्र विशेषज्ञ रजत माथुर को किया सम्मानित

कमिश्नर मेयर शैलजा सचदेवा की बात सुने इधर उधर की बातों में न आए
अंबाला। (ज्योतिकण): रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने आज अंबाला शहर के कई सराहनीय सेवाएं दे रहे डॉक्टरों सहित शहर के कई चार्टर्ड एकाऊंटेड को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अंबाला शहर पुलिस लाइन रोड पर स्थित संतराम हॉस्पिटल के मालिक एवं शुगर, हार्ट सहित कई गंभीर बीमारियों को सफलता पूर्वक इलाज करने वाले डॉ. संतराम अरोड़ा को सराहनीय सेवाओं के लिए रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने सम्मानित किया।

डॉ. संतराम अरोड़ा अंबाला जिला ही नहीं शायद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में एक ऐसा प्राइवेट हॉस्पिटल के मालिक हैं जो सुबह 11 बजे से लेकर रात के 3 बजे तक ओपीडी देखते हैं और अंबाला शहर या अंबाला जिला से ही नहीं बल्कि हरियाणा पंजाब के कई जिलों से शुगर, किडनी, हार्ट, लीवर के मरीज आते हैं और डॉ. संतराम अरोड़ा बिना किसी लालच के कम से कम खर्च पर उन मरीजों की जान बचाते है

सही मायनों में डॉ. संतराम अरोड़ा के माता पिता ने उनका नाम संत रखा। ज्ञात रहे जब अंबाला में कोरोना काल के दौरान तमाम प्राइवेट डॉक्टरों ने मरीज देखने बंद कर दिए थे उस वक्त भी संतराम अरोड़ा की ओपीडी दिन रात चली और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों कोरोना मरीजों की जान बचाने का काम किया और अपनी जान की परवाह किए बिना एक मसीहा की तरह डॉ. संतराम अरोड़ा ने कोरोना के मरीजों को बचाया और अंबाला के तमाम डॉक्टर संतराम अरोड़ा को अंबाला के लिए एक मसीहा ही मानते हैं।

रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने डॉ. संतराम अरोड़ा को सम्मानित कर सही फैसला लिया है और डॉ. संतराम अरोड़ा को तो हरियाणा व केंद्र सरकार को भी सम्मानित करना चाहिए।