हड्डी विशेषज्ञ डॉ. सारवाल व नेत्र विशेषज्ञ रजत माथुर को किया सम्मानित: अंबाला। (ज्योतिकण): रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के नवनियुक्त प्रधान इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारी राजेश बत्रा ने जहां रोटरी क्लब का प्रधान नियुक्त होने के बाद विधिवत रूप से सामूहिक हवन यज्ञ किया इस मौके पर क्लब के तमाम सदस्य मौजूद रहे और उसके बाद रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के नवनियुक्त प्रधान राजेश बत्रा ने क्लब के सदस्यों सहित अंबाला शहर के प्रतिष्ठित व सम्मानित डॉक्टरों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कमिश्नर मेयर शैलजा सचदेवा की बात सुने इधर उधर की बातों में न आए
मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची
रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल की टीम की सबसे अहम शुरूआत यह थी कि समाज में अतुल्य व सराहयनीय योगदान देने वाले डॉक्टरों के हॉस्पिटल जाकर उनको सम्मानित किया। हालांकि आम तौर पर सम्मानित करने के लिए मंच लगाए जाते हैं कार्यक्रम रखे जाते हैं जनता इकट्ठी की जाती है लेकिन रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रधान राजेश बत्रा ने अंबाला में अनूठी मिशाल कायम करते हुए समाज में नोबल कोज करने वाले डॉक्टरों को सम्मान दिया।
सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने सबसे पहले हड्डी विशेषज्ञ डॉ. अशोक सारवाल उनकी पत्नी सविता सारवाल, उनके बेटे साहिल सारवाल, आंखो के विशेषज्ञ डॉ. रजत माथुर, डॉ. संगीता माथुर, डॉ. प्रियंका बंसल, डॉ. आशीष बंसल, डॉ. अमित गुप्ता सहित कई डॉक्टरों व सी.ए. ओपी मोंगिया व मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील सादिक, डॉ. शिखा, डॉ. ब्रम्हप्रीत सिंह नागपाल व डॉ. संतराम अरोड़ा को भी रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। तमाम डॉक्टरों ने रोटरी क्ल्ब के नवनियुक्त प्रधान राजेश बत्रा को प्रधान बनने की बधाई दी।