कमिश्नर मेयर शैलजा सचदेवा की बात सुने इधर उधर की बातों में न आए

कमिश्नर मेयर शैलजा सचदेवा की बात सुने इधर उधर की बातों में न आए: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर नगर निगम के कमिश्नर वीरेंद्र लाठर इधर उधर की बात सुनने की बजाए जिस मेयर को अंबाला शहर के हजारों लोगों ने चुनकर भेजा है और जिस मेयर सैलजा सचदेवा को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने टिकट दिया तो उनमें कुछ तो काब्लियत होगी

मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची

इसलिए निगम कमिश्नर व निगम के तमाम अधिकारी इधर उधर चापलूसी करने की बजाए रचानात्मक कार्य करें और अंबाला शहर को बाढ़ से बचाने के लिए मेयर सैलजा सचदेवा की सुनें और महावीर पार्कका जो जलस्तर है उसे कम किया जाए जिस बारे मेयर पति संदीप सचदेवा जो मनोनीत पार्षद भी हैं वह यह बात लिखित तौर पर निगम को बता चुके हैं जब तक अंबाला शहर के महावीर पार्क के तालाब के पानी के जलस्तर को कम नहीं किया जाता तब तक अंबाला शहर डूबने की स्थिति में है इसलिए वीरेंद्र लाठर ईमानदारी से अंबाला शहर को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए सैलजा सचदेवा की बात को सुनें और निगम के तमाम अधिकारियों को लिखित आदेश दें कि सैलजा सचदेवा के निर्देशों को अमलीजामा पहनाएं।