मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची

मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची: अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं तीसरी बार हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज जो गत दिनों चोटिल हो गए थे और उनके पांव में फ्रैक्चर हो गया था और सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनिल विज के पांव पर प्लास्टर चढ़ाया

रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के प्रधान नियुक्त 19 जुलाई को पदभार संभालेंगे

जैसे ही यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अनिल विज के छावनी निवास पर उनका हाल चाल जानने पहुंचे और उसके बाद हरियाणा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण सहित नायब सैनी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने पहुंचे और आज अनिल विज के अंबाला छावनी निवास पर सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक डागर अनिल विज से मिलने पहुंंचे।

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक प्रवीण डागर डेढ़ घंटा अनिल विज के निवास पर रूके व उनका स्वास्थ्य जाना और सुनीता दुग्गल ने अनिल विज के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनिल विज हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हैं और हरियाणा की जनता में इनकी पकड़ का पार्टी को भरपूर फायदा मिलता है और सुनीता दुग्गल ने कहा कि बतौर गृह मंत्री अनिल विज ने खट्टर सरकार में आम आदमी को इंसाफ दिलाने का काम किया। सुनीता दुग्गल ने अनिल विज की दीर्घायु की कामना की।