अम्बाला प्रशासन ने विधायक निर्मल सिंह को नीचा दिखाया: वीरेश शांडिल्य एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण को पत्र भेज लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाले अंबाला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
मैंने जान लगाई छावनी अस्पताल बनाने में: अव्यवस्था देखकर भड़के अनिल विज
अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रं्रट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह को प्रशासन किसी भी प्रोग्राम की सूचना नहीं देता और पूर्व मंत्री असीम गोयल जो चुनाव हार गया है उसके नाम से शिलान्यास बोर्ड लगाए जा रहे हैं जो लोकतंत्र की हत्या है और अंबाला प्रशासन संविधान व कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोच्च है लेकिन उसके बावजूद भी हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के चुने हुए सदस्य निर्मल सिंह को अंबाला प्रशासन असीम गोयल के इशारे पर नीचा दिखा रहा है और यहां तक निर्मल सिंह को यह ब्यान देना पड़ा कि प्रशासन उन्हें उद्घाटनों की जानकारी नहीं देता इसलिए वह इसकी शिकायत मुख्य सचिव को करेंगे।
लेकिन वीरेश शांडिल्य ने अंबाला प्रशासन के खिलाफ संज्ञान लेने के लिए हरियाणा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण को पत्र लिखा और कहा कि क्या प्रशासन को चुने हुए विधायक को नीचा दिखाने का अधिकार है?
वीरेश शाांडिल्य ने कहा तमाम प्रशासनिक अधिकारी पब्लिक सर्वेंट हैं और निर्मल सिंह दो बार के मंत्री हैं 4 बार के विधायक हैं और उसके बावजूद भी मौजूदा विधायक को न तो उद्घाटनों की जानकारी दी जा रही है और न ही मौजूदा विधायक निर्मल सिंह का नाम किसी विकास शिलान्यास बोर्ड पर लिखा जा रहा है जबकि हारे हुए विधायक असीम गोयल का नाम जिला प्रशासन लिख रहा है यह अपमान न केवल अंबाला शहर की जनता का जिला प्रशासन कर रहा है
बल्कि यह अपमान हरियाणा की विधानसभा का भी हो रहा है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रं्रट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के स्पीकर जो विधानसभा में सख्त फैसले ले रहे हैं और बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं ऐसे में एमएलए निर्मल सिंह को जलील करने वाले अंबाला जिला प्रशासन के मुखिया डीसी अजय तोमर को स्पीकर नोटिस जारी करें क्योंकि यह तो राजनीतिक व प्रशासनिक आतंकवाद चुने हुए अंबाला शहर निर्मल सिंह के साथ हो रहा है।
अगर स्पीकर ने इस पर कोई कार्रवाई न की तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इस पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा क्योंकि वह अंबाला शहर के वोटर हैं और निर्मल सिंह उनके विधायक हैं अंबाला का प्रशासन निर्मल सिंह का अपमान नहीं कर रहा बल्कि अंबाला की जतना का अपमान कर रहा है।