ज्योतिकण डेस्क (शिवरंजन)
अभी तक अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज होता था तो उसके घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग होम क्वारंटाइन और घर मे मौजूद सदस्यों के नाम का होम आइसोलेट का पोस्टर चस्पा देता था ताकि अन्य लोगों को पता चल सके कि यहाँ पॉजिटिव मरीज है पर अब ऐसा नही होगा और आज से पॉजिटिव मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर नही लगेंगे । इस बारे होम क्वारंटाइन के इंचार्ज डॉ. राजेन्द्र राय ने सभी टीमो को निर्देश दिए है । यह निर्देश चीफ सेकेट्री हरियाणा के आदेशों के बाद दिए गए