करनाल में चोरों ने सीआइएसएफ (CISF) में तैनात इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर को चुरा कर चार स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरों ने नकदी सहित दो लाख 20 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन सभी मामलों में सिटी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला जा रहा है।
शहर में चोरों ने सीआइएसएफ (CISF) में तैनात इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर से चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने नकदी सहित दो लाख 20 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सभी वारदात में सिटी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
वारदात-1
सेक्टर-13 की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिव्या वालिया ने बताया कि उनके पति पंकज सिंह सीआइएसएफ में इंस्पेक्टर (CISF Inspector) के पद पर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग मैसूर में है। दिव्या अपने दो बच्चों और माता के साथ सेक्टर-13 में रहती हैं। उन्होंने बताया कि बेड में एक रिवॉल्वर और राइफल रखी थी। दीपावली की सफाई के लिए उन्होंने सोमवार को बेड खोला तो रिवाल्वर गायब मिली। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
वारदात-2
सेक्टर-5 निवासी संदीप सिंगला ने बताया कि उनकी बजीदा रोड पर कांटिनेंटल फूड के नाम से कंपनी है। उन्होंने एक गोदाम किराये पर लिया हुआ है। सोमवार को गोदाम का सामान चेक किया तो गोदाम से करीब 50 कट्टे गायब मिले, जिनकी कीमत करीब 90 हजार रुपये है। उन्होंने विकास नाम के युवक को गोदाम पर तैनात कर रखा था। उन्हें शक है कि विकास ने ही चोरी को अंजाम दिया है। इससे पहले भी चोरी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वारदात-3
अग्रवाल इंटरप्राइजेज निवासी सुनील बंसल ने बताया कि चौरा बाजार में उनकी दुकान है। सोमवार को जब वह उन्होंने दुकान खोली तो गल्ला काउंटर पर रख मिला। गल्ले से 20 हजार रुपये व दुकान से सामान चोरी हुआ मिला। चोरों ने दीवार में कुंबल करके दुकान में प्रवेश किया। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू की है।
वारदात-4
अर्बन स्टेट निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी चार चमन के पास गीता के नाम से बुक शाप है। दुकान के ऊपर स्टोर रूम बना हुआ है, जिसमें पुराना सामान रखा हुआ था। सोमवार को स्टोर रूम का गेट खुला मिला। स्टोर से करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी हुआ मिला। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।