पंजाब सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल विश्व हिन्दू तख्त के उप प्रमुख नियुक्त

पंजाब सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल विश्व हिन्दू तख्त के उप प्रमुख नियुक्त: शांडिल्य विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने किया डॉ. हरबंस लाल जम्मू कश्मीर के प्रभारी नियुक्त, सनातन धर्म को मजबूत करने की पूर्व मंत्री को दी बड़ी जिम्मेवारी अम्बाला : विश्व हिन्दू तख्त ने गुरुओं की धरती सरहिंद से लगातार तीन बार विधायक व पंजाब सरकार में तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरबंस लाल को भगवान राम की धरती अयोध्या से नवगठित विश्व हिंदू तख्त का उपप्रमुख नियुक्त किया है। साथ ही पूर्व खाद्य ,वन व ट्रांसपोर्ट मंत्री डॉ. हरबंस लाल को जम्मू कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किया । इससे पहले विश्व हिंदू तख्त वीरेश शांडिल्य के सेक्टर 1 निवास पर बैठक हुई। जिसमें डॉ हरबस लाल, कुलदीप, गुलशन कालिया, रोबिन गोयल, संजीव सेठ, रविंदर वैष्णव , आदि माजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने डॉ हरबंस लाल को नियुक्ति पत्र देने के बाद माता की चुनरी व भगवान कृष्णा की प्रतिमा देकर विश्व हिन्दू तख्त को पंजाब सहित जम्मू कश्मीर में मजबूत करने का आह्वान किया। वीरेश शांडिल्य

ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि आज हिन्दू कमजोर है और सनातन धर्म व सनातन संस्कृति कमजोर हो रही है और हिन्दू धर्म को कमजोर करने की साजिशें रची जा रही हैं । वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हर सनातनी अपने बच्चों मे यह आदत जरूर डाले कि उन्हें मंदिर लेकर जाइये, तिलक लगाने की आदत डालें,देवी देवताओं की कहानियां सुनायें, संकट आएं तो नारायण नारायण बोलें, गलती होने पर हे राम बोलने की आदत डालें, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व महामृत्युन्ज्य मंत्र आदि याद करायें, अकबर, हुमांयू, सिकन्दर के बदले सनातनी शूरवीरों की कहानियां सुनायें और उन्हें युवा पीढ़ी को जानकारी दें ताकि सनातन पूरे विश्व में मजबूत हो सकें । विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत

करने हेतु अब सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम करेगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा और हिन्दू मंदिरों का कब्जा सरकारों से मुक्त करवाने के लिए भी जल्द मुहिम छेड़ी जाएगी और जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसमे देश में सनातनी को कोई भी समस्या होगी वह उसपर कॉल करेगा तो 30 मिनट के अंदर परेशानी का हल किया जाएगा । वहीं शांडिल्य ने कहा आने वाले दिनों में भारत के प्रमुख संतो को भी विश्व हिन्दू तख्त में सरंक्षक नियुक्त किया जाएगा । शांडिल्य ने एलान किया कि 31 दिसम्बर 2023 तक विश्व हिन्दू तख़्त में देशभर से 1 लाख एक्टिव सदस्य नियुक्त किए जायेंगे और विश्व हिन्दू तख़्त की सदस्यता के लिए ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भी इन्टरनेट पर जल्द उपलब्ध होगा l

× Chat with Us!