RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर

RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर

(अम्बाला ज्योतिकण ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह मामला सामने आने के बाद लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. लखनऊ के मड़ियाव थाने में संघ कार्यालय के कर्मचारी की तहरीर पर यह मामला दर्ज किया गया है. तहरीर में बताया गया है की व्हाट्सएप के जरिए कल रात 8 बजे लखनऊ और उन्नाव के संघ कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के जरिए यह धमकी दी गई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि यह धमकी ऐसे वक्त पर दी गई है जब नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से यह कहा गया है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती है. इसके साथ ही, पार्टी ने एक्शन लेते हुए जहां नुपूर शर्मा को एक तरफ सस्पेंड कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

× Chat with Us!