राहुल गांधी से आज शाम मुलाकात कर सकते हैं कुलदीप बिश्नोई

(अम्बाला ज्योतिकण ) राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान, पार्टी के दिग्गज विधायक तथा चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को मनाने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। पहले बताया जा रहा था कि कुलदीप बिश्नोई 8 या 9 जून को राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। अब कुलदीप बिश्नोई राहुल गांधी से आज शाम को मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस की चौधर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को देने और उनके चहेते उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कुलदीप बिश्नोई के तेवर बदले बदले से नजर आ रहे हैं। बिश्नोई कभी ट्विटर पर तो कभी बयान के माध्यम से अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट या बयानों से ऐसा लगता है मानों वे बार-बर राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके न्योते का इंतजार कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई फिलहाल जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। मगर अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील करके उन्होंने राज्यसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का काम अवश्य किया है।

वहीं कुलदीप बिश्नोई की पीड़ा यह है कि वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के सशक्त दावेदार थे। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें लगातार बुलाया उनसे लगातार मुलाकातें की। मगर उन्हें बिना विश्वास में लिए उदय भान की ताजपोशी कर दी गई। कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक रूप से अब काफी मैच्योर हो चुके हैं। इसी कारण से वह जल्दबाजी में कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं। बिश्नोई राजनीति में अपना मान सम्मान व रुतबा हासिल करना चाहते हैं। कुलदीप बिश्नोई इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दो बार अलग-अलग जगह मिल चुके हैं। भले ही उनका मुद्दा उनके क्षेत्र की समस्याओं को आ रहा  हो। लेकिन यह स्पष्ट है कि जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो उनके मायने अवश्य निकाले जाते हैं।

× Chat with Us!