36 बिरादरी की आवाज अनिल विज को बीजेपी हाईकमान सीएम की जिम्मेवारी दे: वीरेश शांडिल्य
विज यदि सीएम बने तो दूसरे योगी साबित होंगे : शांडिल्य
वीरेश शांडिल्य ने कहा कैंट सुभाष पार्क में जाकर ऐसा लगता है जैसे विदेश में घूम रहे है विज के राज में भय भ्रष्टाचार होगा जड़ से खत्म
(अंबाला ज्योतिकण ) ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है कि प्रदेश की 36 बिरदारी की आवाज बन चुके गृह मंत्री अनिल विज को हरियाणा का सीएम बनाया जाए और प्रदेश की 36 बिरदारी व पौने तीन करोड़ की जनता भी ऐसा ही चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि अनिल विज को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व हरियाणा का सीएम बनाती है तो 2024 में हरियाणा में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी । वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला छावनी में सुभाष पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। कल अनिल विज अंबाला छावनी के ऐतिहासिक सुभाष पार्क में बोटिंग सुविधा का शुभारंभ करने आए थे जहां ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल विज का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और गृह मंत्री अनिल विज के साथ बोटिंग का भी लुत्फ लिया। इस मौके पर डीसी विक्रम सिंह, एडीसी सचिन गुप्ता, संजीव वालिया, मीडिया प्रभारी रमिंदर सिंह, राजीव डिम्पल, किरणपाल चौहान ,डीएस बिंद्रा, रवि सहगल ,शैली खन्ना, सहित हजारों लोग मौजूद थे और जब अनिल विज वोटिंग कर रहे थे लोग नारे लगा रहे थे अनिल विज आगे बढ़ो हम तुमारे से साथ हैं ।
ब्राह्मण महापंचायत व एंटी टेरोररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि अनिल विज को मोदी ज हरियाणा का सीएम बनाते है तो वो हरियाणा में दूसरे योगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सीएम खट्टर ईमानदार हैं पर नरम दल के है पर आजादी गर्म दल के क्रांतिकारियों की वजह से मिली और विज आज हरियाणा की पौने तीन करोड लोगों को बतौर गृह मंत्री इंसाफ दे रहे हैं और आज पुलिस की छवि भी विज ने लोगो की नजरों में ऊंची की है । शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज सीएम बने तो हरियाणा में भय व भ्रष्टाचार खत्म होगा। ब्राह्मण महापंचायत इस मांग को लेकर मोदी व अमित शाह सहित जेपी नड्डा जी को भी जल्द मिलेगा ।