अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर मे आजादी के अमृत महोत्सव की (स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ) के तहत 31 मई को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के एनसीसी तथा NSS के 50 छात्रों ने तंबाकू न इस्तेमाल करने हेतु एक पैदल जागरूकता मार्च निकाला। इस रैली को प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मार्च राजकीय बहुतकनीकी से होकर जगाधरी गेट पर विराम लेते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर सम्पन्न हुआ । प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने बताया की हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसका उदेश्य लोगों को तंबाकू के कारण होने वाले घातक परिणामों के प्रति जागरूक और इसके कारण होने वाली बीमारिया व मौतों को काम करना है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कप्तान जगजीत सिंह नारंग, NSS इँचार्ज अश्वनी कुमार, मनीष गुप्ता, सरबदीप कौर, सुभाष भारद्वाज, भारत भूषण, लखविंदर सिंह तथा 2-हरियाणा बटालियन, अंबाला केन्ट की तरफ से हवलदार प्रेमपाल एवं विजय गिल उपस्थित रहे। रैली के बाद प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया