हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने पैदल निकले राहुल-प्रियंका

यमुना एक्सप्रेस-वे पर काफिले को रोका गया है l  इसके बाद दोनों ही नेता गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे. कांग्रेस के कई और नेता उनके साथ पद यात्रा कर रहे हैं.

 

लखनऊ (ज्योतिकण डेस्क) यूपी के हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को रोक दिया गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर काफिले को रोका गया है. राहुल-प्रियंका को बैरिकैड के आगे रोका गया, जबकि दूसरे नेताओं को बैरीकैड के पीछे रोका गया. इसके बाद दोनों ही नेता गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे. कांग्रेस के कई और नेता उनके साथ पद यात्रा कर रहे हैं l 

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे हैं. दिल्ली से दोनों नेता एक ही वाहन में सवार थे. उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई अन्य नेता भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं.दरअसल, गैंगरेप और बर्बरता का शिकार हुई पीड़िता की इलाज के दौरान मौत और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश है l वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं l

अब देखने वाली बात होगी क्या उत्तर प्रदेश सरकार राहुल गाँधी व प्रियंका गांधी को हाथरस पीडिता के परिवार से मिलने देती हैं या नहीं इससे पहले भी इस मामले पर सियासत गरमाई हुई हैं l

× Chat with Us!