चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें दादा सिरसा के मन्दिर में टेका माथा

चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें दादा सिरसा के मन्दिर में टेका माथा

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सहकारिता से जोड़कर बनाएंगे सुदृढ – नीलम अहलावत सहकारिता से जुड़ महिलाओं का होगा सम्पूर्ण विकास – नीलम अहलावत

(अम्बाला ज्योतिकण ) सहकारिता से जोड़ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सुदृढ़ बनाने का काम शुरु हो चुका है। लोगो को चाहिए की वे किसी न किसी रुप में सहकारिता से जुड़ें क्योकि सहकारिता से जुड़ कर गरीबों और पिछड़ों का विकास होगा निम्न बातें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें कहीं। नीलम अहलावत अछेज गांव के दादा सिरसा मन्दिर में स्वागत समारोह में पहुंचकर सम्बोधित कर रहीं थीं। सर्वप्रथम नीलम अहलावत नें गांव के दादा सिरसा धाम में दर्शन करके माथा टेककर विश्व शान्ति की कामना की। गौरतलब है कि नीलम अहलावत झज्जर के इतिहास में जिला सहकारी बैंक पहली महिलाचेयरपर्सन के रुप में चुनी गईं है। जिससे जिले की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बतौर प्रथम महिला चेयरपर्सन नीलम अहलावत जिलेभर के प्रत्येक वर्ग के मध्य पहुंचकर सहकारिता के साथ-साथ हयिाणा सरकार की भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होनें पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाई गई हरियाणा सरकार की ओ.टी.एस. स्कीम का प्रचार-प्रसार कर रहीं है तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 से जुड़ने के लाभ बता रहीं है।

नीलम अहलावत ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि आने वाले समय में सहकार बंधुओं की मेहनत से सभी वर्गो के जुड़ाव से देश के विकास में सबसे बड़ा हिस्सा सहकारी क्षेत्र का होगा इसमें कोई संदेह नहीं है। क्योकिं सहकारिता के से साथ जुड़ समाज के प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति किसी न किसी क्षेत्र में लाभांवित हो सकता है इसमें कोई अतिश्योक्ति की बात नहीं है। क्योकिं सहकारिता का हाथ हमेशा हर वर्ग के साथ रहा है इसलिए केवल लोगों में जागरुकता लाने की आवश्यकता है जिससे लोगों को अपने हितों और हकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। हम सहकारी बंधुओं के साथ जिले के प्रत्येक गांव में जाकर ऐसी महिलाओं में जागरुकता लाने का काम कर रहे हैं जिनकों वास्तव में इसकी अवश्यकता है क्योकिं दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (ज्वांईट लाईविलिटी ग्रुप) की संरचना कर उन्हें पचास हजार तक की धनराशि उन्हें काम शुरु करने के लिए दी जाएगी। जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक अनूठा कदम है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से पवन कुमार, सुरेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, रनवीर सिंह, अशोक कुमार, नवीन, बलजीत, जोगिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, राजकुमार, संतराम, कुलदीप, कुलदीप, ईश्वर, रोहन कुमार, बिमला देवी, उषा, गुड्डी, सुनिता, शीला, शकुंतला, सोनिका, मनीषा, ज्योति, शीतल, कान्ता, माया देवी, सुकीना ढराना, बबीता अछेज एवं सुनिता देवी आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीणों नें दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया।

× Chat with Us!