पर्यावरण संरक्षण को लेकर 15 मई को होगा दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन – सुनील मांजु
(अम्बाला ज्योतिकण ) बिश्नोई समाज, विश्नोई चेतना समिति एवं राष्ट्रीय जंगल एवं प्रकृति बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में आगमी 15 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर सुबह 4 बजे से धरना प्रदर्शन होगा । धरना प्रदर्शन में कई राज्यों के पर्यावरण प्रेमी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरित करने वाले संगठन हिस्सा ले रहे है धरना प्रदर्शन का उद्देश्य समाज में प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संबर्धन के प्रति जागरूकता लाना है जिस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और विकास के नाम पर जो विनाश हो रहा है उसको प्रशासन को याद करना है पर्यावरण प्रेमी सुनील मांजु पूर्व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा युवा परिषद ने बताया की इंसान को अभी अपनी जरूरतों को कम करके पर्यावरण के बारे में ध्यान देना होगा तभी प्रकृति को हरा भरा कर पाएंगे । धरना प्रदर्शन के बाद पूरे देश में जो पर्यावरण से संबंधित परेशानियों को लेके सभी पर्यावरण प्रेमी देश के प्रधानमंत्री ,और वन एवं पर्यावरण मंत्री से मिलने की कोशिश की जाएगी और उनको ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस धरने में विश्नोई चेतना समिति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण विश्नोई , महासचिव प्रखर विश्नोई , पर्यावरणविद अनुराग विश्नोई विशेष आमंत्रित सदस्य और पर्यावरण संरक्षण प्रमुख , ओमजी विश्नोई उपाध्यक्ष एवं संयोजक क्लीन एंड ग्रीन संस्था और भी विश्नोई समाज के वरिष्ठ सदस्य भाग लेंगे विश्नोई समाज पूर्व में भी गुरु जम्भेश्वर जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए बलिदान दे चुका है चिपको आंदोलन भी विश्नोई समाज की पहल थी अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में 363 विश्नोई पेड़ो से चिपक कर बालिद्दान दे चुके है जो विश्व में एक मात्र उदारण है ।