51 घोड़ों के साथ 15 मई को निकाली जाएगी अंबाला छावनी में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा शोभायात्रा
(अम्बाला ज्योतिकण ) भगवान परशुराम सेवा समिति रजि अम्बाला कैंट के सदस्यों की मीटिंग मे प्रधान अतुल शर्मा ने कहा की भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 15 मई को अम्बाला कैंट मे 51 घोड़ो पर एक विशाल शोभयात्रा श्री गुरु विश्कर्मा मंदिर रामबाग रोड अम्बाला कैंट से शाम 4 बजे शुरू होएगी और बाजारों से होती हुई फारुका खालसा स्कूल तक होंगी और वही पर भंडारा होगा महासचिव सुरिंदर राजू शर्मा ने कहा की इस भव्य शोभायात्रा का बाजारों मे जगह जगह स्वागत होगा और बाज़ारो की सभी सभाए इस शोभायात्रा मे शामिल होंगी!सचिव राजेश गोल्डी शर्मा ने बताया की भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान कुरुक्षेत्र के श्री पवन शर्मा पहलवान होंगे और इस शोभायात्रा की अध्यक्षता श्री जिले सिंह पिचोंलिया जी करेंगेइस मीटिंग मे अतुल शर्मा, सुरिंदर राजू,पुरोहित दीपलाल जयपुरी, राजेश गोल्डी,राजीव शर्मा, शशिकांत, अनूप शर्मा, सुरेश कौशिक, यादविंदर शर्मा,रविंदर बिल्ला, सतीश शर्मा, कीर्ति शर्मा और अन्य सदस्य माजूद रहे!