अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक) गृह मंत्री अनिल विज ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी की रहने वाली बालिका महक कोहली को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एसडी कालेज में बीबीए की छात्रा महक कोहली का नाम गत दिनों सुलेख सिखाने के लिए इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया था। उसे सबसे कम उम्र में सुलेख सिखाने के लिए सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा महक कोहली को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया था। गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर बालिक महक कोहली को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा यह गर्व की बात है कि अम्बाला की बेटी ने बेहद कम आयु में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बालिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महक कोहली की मां सोनिया कोहली ने बताया कि उनकी बेटी ने ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन सुलेख की विभिन्न शैलियों को विभिन्न राज्यों एवं शहरों के लोगों को पढ़ाया है।