अंबाला (ज्योतिकण न्यूज) : गांव टुंडला के पूर्व सरपंच एवं एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरजतन सिंह बिल्लू के पिता गुरनाम सिंह (75) का दुखद निधन हो गया। उनका आज गांव टुंडला में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, अजैब सिंह, करनैल सिंह, अवतार सिंह, जरनैल सिंह, राजकुमार, सोनू गुर्जर, रतन लाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, मदन लाल शर्मा, बबली सहित भारी तादाद में धार्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे। गुरनाम सिंह को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे गुरदेव सिंह ने दी। गुरनाम सिंह अपने पीछे पत्नी मेहर कौर, बेटी बलविंदर कौर, दामाद टैनी, बेटे गुरदेव सिंह, गुरजतन सिंह बिल्लू, पौते रविंद्र सिंह, हरिद्र सिंह, प्रिंस व पौती कमलजोत कौर सहित हरा भरा परिवार छोड़ गए हैं।
गुरनाम सिंह की अंतिम अरदास 16 फरवरी दिन बुधवार को 12 से 1 टुंडला गांव में गुरुद्वारा साहिब में पड़ेगा। इस दुख की घड़ी में परिवार से संपर्क का नंबर 8930830032 है। गृह मंत्री अनिल विज व वीरेश शांडिल्य ने परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गुरजतन सिंह बिल्लू के पिता ईमानदार व मिलनसार व्यक्ति थे। इस अवसर पर टुंडला गांव के भी सैंकड़ों लोग गुरनाम सिंह के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।