इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा हाल ही में स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के परिणाम ज़ारी किए गए

(ज्योतिकाण ब्यूरो ) इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा हाल ही में स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के परिणाम ज़ारी किए गए जिसमे गांव खातोली अहीर निवासी नंबरदार जिले सिंह के पुत्र अर्पण यादव ने एमएससी केमिस्ट्री के अंतिम सेमेस्टर में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम एवम विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अर्पण यादव ने एमएससी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 700 अंकों में से 597 अंक प्राप्त किए जो कि महाविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक है, उनका परीक्षा परिणाम 85 फ़ीसदी रहा।
महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया की छात्र अर्पण कुमार पढ़ाई के साथ साथ महाविद्यालय में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी जैसे एनसीसी, एनएसएस और वाईआरसी से भी जुड़ा रहा है। अर्पण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य मनीराम लांबा ,कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर पूर्ण प्रभा ,पूर्व प्राचार्य एन एन यादव ,प्रोफेसर डॉक्टर हवा सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र केमिस्ट्री विभाग एवं डॉक्टर धीरज कुमार ने छात्र को आशीर्वाद प्रदान किया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। 
× Chat with Us!